Telescope या दूरदर्शी क्या है और यह कितने Types की होती है कैसे काम करती है इनकी आवर्धन क्षमता और use होने बाले लेंस और Solar System के Planets को देखने के लिए कितनी क्षमता की दूरदर्शी की जरूरत होगी यह सब इस पेज में आपको मिलेगा
Definition और Types
दूर स्थित किसी Object को देखने और उसका आंकलन करने वाले Instrument को दूरदर्शी या Telescope कहते है
Telescope एक ऐसा यन्त्र है जिससे हम दूर स्थित Object जैसे किसी Building में खड़ा व्यक्ति,हमारा moon या चंद्रमा दूसरा ग्रह (Planet) और बहुत ही दूर स्थित कोई आकाशीय पिंड जैसे धूमकेतु,पुच्छल तारे
इन सभी चीज़ों को देखने के लिए अलग-अलग किस्म की दूरदर्शी काम आती है
दूरदर्शी या Telescope के प्रकार
दूरदर्शी या Telescope दो प्रकार की होती है जो की use किये mterial के आधार पर है
- परावर्तक दूरदर्शी (Refracting Telescope)
- अपवर्तक दूरदर्शी (Reflecting Telescope )
इन दोनों Telescopes में परावर्तक दूरदर्शी से ज्यादा चलन में अपवर्तक दूरदर्शी है
अपवर्तक दूरदर्शी (Refracting Telescope)
अपवर्तक दूरदर्शी में Objective lens use होता है ये दो प्रकार की होती है
- खगोलीय दूरदर्शी (Astronomical Telescope)
- पर्थिव दूरदर्शी (Terrestrial Telescope)
खगोलीय दूरदर्शी (Astronomical Telescope)
Astronomical Telescope यानि की खगोलीय दूरदर्शी का use आकाशीय पिंड को देखने में किया जाता है जैसे की हमारा चंद्रमा दूर स्थित planet जैसे बुध ग्रह और शुक्र ग्रह,धूमकेतु,पुच्छल तारे
Telescope के अविष्कारक Hanse Lippershey है Galileo को जब पता चला तो एक महीने में उन्होंने अपनी Telescope बना ली थीmoon को देखने के लिए 90X से 120X वाली Astronomical Telescope use करते है
- Astronomical Telescope में image उलटी बनती है
पर्थिव दूरदर्शी (Terrestrial Telescope)
पार्थिव दूरदर्शी(terrestrial telescope) का उपयोग हमे अपनी पृथ्वी पर दूर स्थित कोई वस्तु देखने के लिए किया जाता है इनमे Galilean telescope भी पार्थिव दूरदर्शी में आती है Example-
- समुद्र में जहाजी दूर तक देखने में पार्थिव दूरदर्शी का उपयोग करते है जैसे Captain Jack Sparrow देखता है
- जंग के मैदानों में सिपाही दुश्मन पर नज़र रखता है
- जानवरों को देखने में
परावर्तक दूरदर्शी (Reflecting Telescope)
परावर्तक दूरदर्शी में अभिदृश्यक की जगह दर्पण का use होता है इनमे cassegraining telescope का खगोलीय पिंडों का अध्यन के लिए किया जाता है Newtonian telescope भी एक परावर्तक दूरदर्शी है
- इससे बना प्रतिबिम्ब अधिक clear बनता है
- यह अपवर्तक दूरदर्शी की तुलना में सस्ती होती है
- परावर्तक दूरदर्शी में वर्ण विपथन का दोष नहीं होता है
- इसकी आवर्धन क्षमता और विभेदन क्षमता अधिक होती है
- दूरदर्शी के objective lens और eye lens की फोकस दूरी में बहुत अधिक अंतर होता है
- Objective lens की फोकस दूरी eye lens से अधिक होती है
- दूरदर्शी या telescope की विभेदन क्षमता अभिद्रश्यक के व्यास पर depend करती है
Telescope से जुडी यह जानकारी आपको कैसी लगी comment में बताएं इस page को share करें अपने friends के साथ school में Facebook,Whatsapp पर और कोई question हो तो comment में लिख सकते है और हमारी website को subscribe कीजिये ऊपर button है
Leave a Reply