Venus Planet या शुक्र ग्रह और दूसरे ग्रहों को देखने के लिए मैंने एक टेलिस्कोप खरीदी और उसके साथ मैंने धीरे-धीरे जानना शुरू किया इस पेज पर शुक्र ग्रह से जुड़ी लगभग सभी जानकारी उपलब्ध है आप इसे पूरा पढ़ें एक बार 2012 में यह सूरज की आगे से निकला था इसकी जानकारी और मैंने यह भी बताया है की अपनी टेलिस्कोप से जब मैंने शुक्र ग्रह को कैसे देखा 65✕ और 325✕ ज़ूम से और कब किस समय दिखता है यह भी बताया है|
Venus in Hindi
Venus Planet की रेडियस कितनी है ?
Venus Planet की सूरज से दूरी कितनी है?
शुक्र ग्रह का तापमान कितना है ?
शुक्र ग्रह के कितने उपग्रह हैं ?
शुक्र ग्रह का द्रव्यमान कितना है ?
Venus Planet का आयतन कितना है ?
Venus Planet की Escape Velocity या पलायन वेग कितना है ?
Venus Planet का दूसरा नाम क्या है ?
सबसे गर्म ग्रह कौन सा है ?
Venus Planet का वातावरण
सल्फ्यूरिक एसिड H2SO4 और सल्फर डाइऑक्साइड के घने बादल और बहुत सी जगह हमेशा बिजली गिरते रहना और अम्लीय वर्षा होना | हर 100 के दायरे में लगभग 167 ज्वालामुखी है Venus Planet पर घने बादलों की वजह से जमीन भी नहीं दिखती है | वातावरण दाब पृथ्वी से 92 गुना ज्यादा है और तापमान 480°C इतना भयानक वातावरण हमारे सौरमंडल में किसी भी ग्रह का नहीं है
Venus पर भेजे गए सैटेलाइट अधिक संख्या में असफल हुए हैं ( सभी नीचे लिखे है ) और जो पहुंच जाते हैं वे लगभग 3 घंटे में इसके भयानक वातावरण से खत्म हो जाते हैं
शुक्र गृह | Venus Planet इन हिंदी
Venus planet यानि की शुक्र ग्रह यह सूर्य से दूसरा सबसे नजदीक का Planet है इसका आकार और radius और भार हमारी Earth के अकार,Radius और भार से समानता रखता है
यह सूर्य के उल्टे चक्कर लगाता है सभी ग्रह Anti clock wise सूर्य के चक्कर लगते है सिर्फ Venus यानि शुक्र ही Clock wise चक्कर लगता है यह Size में हमारी पृथ्वी से थोडा ही छोटा है रोम की सुंदरता और प्रेम की देवी के नाम पर इसका नाम Venus पड़ा
सबसे Venus को Telescope से Galileo ने देखा उन्होंने इसकी सारी कलाएं देखी शुक्र ग्रह पर पश्चिम से सूर्य उगता है और पूर्व में डूबता है
जब आप रात में आसमान में देखते है तो Moon के बाद सबसे अधिक चमकने वाला शुक्र ग्रह Venus ही होता है
Venus सबसे चमकदार ग्रह है इसलिए इसे Sining Star कहते है इसकी Radius 6052 km है जो की पृथ्वी की radius 6400 km से ज्यादा कम नहीं है शुक्र ग्रह की Sun से दूरी 10 करोड़ 82 लाख किलोमीटर है यह ग्रह सूर्य का चक्कर 224.70 दिन में लगता है Venus यानि शुक्र ग्रह सभी ग्रहों में सबसे ज्यादा गर्म है इसका औसत तापमान 480°c है
- शुक्र ग्रह के Atmosphere 96.5% CarbondiOxide है जो सूर्य की गर्मी Absorb कर लेती है
- शुक्र ग्रह का सबसे बड़ा दिन होना प्रथ्वी के 243 दिन के बराबर
शुक्र ग्रह को अपनी धुरी पर एक बार घूमने में प्रथ्वी के 243 दिन का समय लगता है
शुक्र ग्रह पर कोई भी चंद्रमा नहीं है सर्फ बुध और शुक्र ही ऐसे ग्रह है जिन पर कोई कृत्रिम उपग्रह नहीं है
Venus Planet कब देखें ? 2020
आज 4/27/2020 को Venus Planet पश्चिम दिशा में देखेगा 9:55 PM यानि शाम तक देख सकते है सबसे चमकदार शुक्र ग्रह ही होता है| मैंने जब अपनी टेलिस्कोप से पहली बार शुक्र ग्रह को देखा तब सिर्फ एटीट्यूट और लोंगिट्यूड सेट करने में ही बहुत समय लग गया यह दिख रहा था परंतु फोटो क्लियर नहीं आ रहा था
क्योंकि ज्यादा चमकदार है फिर Barlow लेंस 5 गुना का उपयोग किया तब ज्यादा अच्छा दिख रहा था यदि आप टेलिस्कोप और उसकी देखने की क्षमता उसके लेंस इत्यादि जानना चाहते है तो कमेंट में लिखें में न्यू पेज बना के समझाऊंगा
65✕ ZOOM – 165 MM TELESCOPE AUR 10MM LENS से मिलता है जब मैंने शुक्र ग्रह की तरफ फोकस किया तो यह है सिर्फ ज्यादा चमकदार हुआ
325 ✕ ZOOM – 165 MM TELESCOPE AUR 10MM LENS और 5✕ Barlow लेंस से मिलता है जब मैंने शुक्र ग्रह Venus In Hindi की तरफ फोकस किया तो एक ऑब्जेक्ट दिखा जिसे पहले सिर्फ सुना था और कुछ किताबों में धुंधली चित्र देखे थे
मेरी टेलिस्कोप – Celestron AstroMaster 130 EQ
रोचक तथ्य Venus Planet के
- शुक्र ग्रह सभी ग्रह से उल्टा घूमता है
- इसका एक दिन इसकी एक साल से भी बड़ा होता है
- शुक्र ग्रह का वायुमंडलीय दाब Earth से 92 गुना ज्यादा है
- इस पर 1000 से भी ज्यादा ज्वालामुखी हैं जो venus एक्सप्रेस ने खोजे
- इसे Morning Star और Evening Star भी कहते है
- शुक्र सबसे गर्म ग्रह है Venus In Hindi
- शुक्र ग्रह को प्रथ्वी की बहन कहते है
- रोमन की सुन्दरता और प्यार की देवी के नाम पर इसे Venus कहते है
- इस पर Acid Rain होती रहती है
सूर्य से निकला Venus – Transit
शुक्र ग्रह 2012 में सूर्य के आगे से निकला था जिसे हम प्रथ्वी से देख सकते थे मेने भी एक फ़िल्टर खरीदा 10 रूपये में जो एक कोचिंग सेण्टर के पास मिल रहा था यह 105 साल मैं एक बार दिखाई देता है 5 या 6 jun 2012 को यह दिखा था मेने दोपहर के 12 बजे देखा सूरज की ओर फिल्टर को किया और फिर देखा
ज्यादा बड़ी बात तो नहीं थी पर मुझे बहुत ज्यादा ख़ुशी हुई थी यह छोटा सा दिख रहा था और शाम तक सूरज की एक छोर से दूसरी तक आ गया था अब पता चला की यदि x-ray का छोटा सा टुकड़ा होता तो उससे भी में Venus को देख सकता था उस समय मेरे पास टेलिस्कोप नहीं था
Venus या शुक्र पर mission
शुक्र ग्रह के लिए mission बहुत ही ज्यादा fail हुए है इस कारण Wikipedia पर इसके लिए अलग से page है इनमे से कोई launch करने में ही fail हो गये तो दुसरे Space craft fail हुए सबसे पहले success mariner-2 हुआ जो NASA ने भेजा था carrier rocket Atlas-LV3 Agena-B use किया था जो launch vehicle होता है
सफल Space Craft Mission Venus के लिए
सबसे पहले अमेरिका का Mariner 2 Success हुआ 27 अगस्त 1962 में और Mariner 5 1967 में ये Space craft सफल हुए
- Mariner 2
- Mariner 5
- Venera 5,6,9,10,11,12,13,14,15,16
- Mariner 10
- Pioneer Venus 1
- Pioneer Venus 2
- Vega 1 पर Venus In Hindi
- Vega 2
- Magellan
- Venus Express
- Akatsuki
- IKAROS
असफल हुए Space Craft mission की लिस्ट
ये NASA,Soviat union,japan etc. के mission थे जो fail हुए 1973 में Mariner 10 के बाद अभी तक venus के लिए कोई mission fail नहीं हुआ 2010 में UNISEC japan का हुआ था
- Tyazhely Sputnik
- Venera 1
- Mariner 1
- 2MV-1 No.1
- 2MV-1 No.2
- 2MV-2 No.1
- 3MV-1 No.2
- Kosmos 27
- Zond 1
- Venera 1,2,3,4,7
- Kosmos 96
- Kosmos 167
- Kosmos 359
- Kosmos 482
- Shin’en
शुक्र ग्रह या Venus In Hindi की यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस पेज को शेयर जरूर करें और कोई गलती हो गई हो या कोई प्रश्न हो और ज्यादा जानकारी चाहिए हो तो कमेंट में लिखें
Leave a Reply