Mercury Planet या बुध ग्रह हमारे Solar System का सबसे छोटा ग्रह है और यह सूर्य से सबसे करीब का ग्रह है लगभग सभी जानकारी इस page पर है ये general knowledge और Competitive exam के लिए Perfect है ये सभी average गढ़नाएं होती है
हमारे सौर मंडल मे कुल आठ ग्रह है ये सभी ग्रह सूर्य के चारो और दीर्घ वृत्ताकार पथ मे चक्कर लगती है जैसे की हमारी पृथ्वी लगती है इन सब ग्रह में एक ग्रह बुध ग्रह है बुध ग्रह को अंग्रेजी | मे mercury करते है जो रोम के एक देवता के नाम पर रखा गया है
बुध ग्रह जो सूर्य के सबसे समीप है सूर्य के सबसे समीप होने के कारण भी यह सबसे गर्म ग्रह नही है बुध ग्रह सबसे छोटा ग्रह है आकर मे भी और भार में भी यह सूर्य की परिक्रमा करने मे 28 दिन का समय लेता है जो की सब ग्रहों से कम है परिक्रमा करते समय इसकी स्पीड 180000 km/hours की होती है जोकि सब ग्रहों से तेज है
बुध ग्रह का कोई वातावरण नहीं है कोई वातावरण ना होने के कारण इस पर कोई मौसम परिवर्तन नही होता पृथ्वी के बाद सबसे ठोस है और इसका घनत्व भी पृथ्वी के बाद सबसे ज्यादा है इसका घनत्व 5.43g/cm3 होता है बुध ग्रह पृथ्वी से 18 गुना छोटा है हमारी पृथ्वी के एक साल बुध ग्रह के 88 दिनों के बराबर व 59 दिन 1 दिन के बराबर होता है पृथ्वी से बुद्ध ग्रह को नग्न आँखो से सूर्योदय से ठीक पहले व सूर्यस्त से ठीक बाद देखा जा सकता है. बुध ग्रह का कोई उपग्रह नही है
सबसे पहले Mercury को 17th century में Galileoने अपनी ही बनाई टेलिस्कोप से देखा उस समय की यह telescope इतनी शक्तिशाली नहीं थी की ज्यादा कुछ देख पाए पर Galileo ने Venus यानी शुक्र ग्रह को अच्छी तरह देखा नीचे बुध ग्रह को बताया है यदि आप किसी Competitive exam की तैयार कर रहे है तो जो fact है जैसे बुध से सूर्य तक की दूरी,इसका व्यास,इसकी density etc. जो याद करने लायक है उन्हें याद जरूर करें हर एक line knowledge है
बुध ग्रह या mercury planet full detail
Mercury Planet Profile
- Daimeter-4879k.m
- Distance From Sun-57.91 million km
- Temperature-430°C To -170°C
- Mass-3.285X10²³ kg
- Orbital Period-88 days
- Average Orbital Speed-47.362 km/sec
- Satellite/moon-0
Mercury Planet या बुध ग्रह का व्यास 4879 km है यानि इसकी त्रिज्या 2440 किलीमीटर होगी इसकी सूर्य से दूरी लगभग 57.91 million km या 5 करोड़ 91 लाख किलोमीटर है बुध ग्रह का तापमान दिन में अधितम 430°C और रात में न्युनतम – 170°C तक पंहुचा है घूर्णन काल यानि की सूर्य का चक्कर लगाने की का समय 88 दिन है और चक्कर लगाने की चाल 47.362 km/sec है
Mercury planet या बुध ग्रह की संरचना
बुध ग्रह 30% सिलिकेट और 70% घातु से बना है इस पर बहुत ज्यादा बड़े-बड़े गड्डे है ये सेंकडो किलोमीटर चौड़े और तीन-तीन किलोमीटर गहरे है 2007 में किये गये एक खोज में पता चला है की इसकी कोर molten है Mercury की crust की पतलापन 35 km है और mantle 600 km पतलापन है और Core की त्रिज्या 1,800 km है
बुध की density solar system में दुसरे number पर सबसे 5.427 g/cm³ है जो की सबसे ज्यादा प्रथ्वी Earth के 5.515 g/cm³ से थोडा ही कम है इससे इसकी core matelic है
Satellite
Mercury यानि बुध planet पर अभी तक दो satellite भेजी जा चुकी है और एक आने वाले समय में भेजी जाने वाली है नासा के द्वारा बुध सूर्य के पास है जिससे इसे प्रथ्वी से देखने में problem होती है
Mariner10 1973 में भेजी गई
Mariner 10 1973 में भेजी गई गई इसने बुध ग्रह के Surface के पास से images Provide कराई इसने बुध ग्रह का 45% नक्शा बनाया था इसने Venus पर भी काम किया था
Messenger 2004 में launch किया
Messenger बुध यानि mercury planet पर NASA का दूसरा mission था Messenger यानि की Mercury Surface, Space Environment, Geochemistry, and Ranging इससे उस हिस्से का map बनाया जो Mariner 10 से नहीं बनाया गया था Messenger दो साल पहले 30 April 2015 को बुध की सतह पर crash हो गया
Bepicolombo 2018
Bepicolombo European Space Agency और Japan का joint mission है जो 2018 में launch होगा यह 2025 तक बुध ग्रह या mercury planet पर पहुचेगा
बुध ग्रह के बारे मे रोचत्मक तथ्य –
- बुध ग्रह सूर्य का चक्कर सभी planets से तेज गति में लगता है 47.362 km की दूरी 1 second में तय करता है
- Mercury Planet sun की दो परिक्रमा में अपनी धुरी पर तीन बार की घूमता है यानि इसके दो साल तीन दिन के बराबर होते है (बुध के ही)
- इसका size शनि ग्रह के moon टाइटन से भी छोटा है
- Caloris Basin इस पर सबसे बड़ा क्रेटर (गड्ढा ) है जो बुध ग्रह का 1550 km का diameter cover करता है
- रोम के लोग बुध ग्रह को देवताओं का सन्देश वाहक कहते थे क्युकी यह सबसे तेज था
- इसकी gravity earth की gravity की 38% है
Mercury planet या बुध ग्रह के इस Page को share जरूर करें अपने school collage में और facebook,whatsapp पर और कोई problem हो तो comment में लिखें और कोई सुझाव हो तो भी बताये
Leave a Reply