अपनी Tv के remote से Home Automation System बनाएं
Tv remote और IR Receiver को Arduino के साथ use हम कर सकते है आसानी से और बहुत ही Cheap Home automation System तैयार कर सकते है जिसके द्वारा आप अपने Tv remote से अपने घर की light,fan और जो आप चाहे control कर सकते है आपके Tv remote में जितने Button है उतनी Relay module को use कर सकते है www.mechanic37.com पर इस Home automation system के Project को share जरूर करें share button नीचे है आप Tv remote के आलावा कोई दूसरा remote जैसे Setup box,Dvd का remote भी Use में ले सकते है
Android app बनाएं
Temperature Sensor
Working And Control
आपका Tv remote जिसके द्वारा यह Home automation system काम करेगा इसके लिए आपको Arduino के किसी भी board को लेकर उसमे IR receiver connect करना है जो हमारे remote का signal receive करेगा और हमारे द्वारा की गई Programming के अनुसार Relay को Control करेगा जिनसे हमारे Home की Light,Fan on off होंगें Arduino Programming के लिए आपको Ir Remote control library को Arduino IDE में Import करना होगा- How to import a library
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Android phone Home Automation
Bluetooth Camera Stand
जरूरी बात यह है की आपको अपने remote के Button को Press करने पर ir signal क्या send करता है इसके लिए इसे read करें और अपनी tv,dvd के remote के buttons के Ir signal प्राप्त कर सकेंगें जो इस Home Automation के Project में Use होना है
जैसे की मेने अपने Tv remote से इन्हें प्राप्त किया है
FFFFFFFF
FFF659F
FF708F
FFFFFFFF
आपको भी करना है अपने remote के IR signal कैसे प्राप्त करें मेने अपने tv remote के चार button press किये जब ये मुझे प्राप्त हुए जिनको मेने programming में use किया
Using Component
- Arduino Uno (I used)
- IR Receiver (old DVD Player में से भी ले सकते है )
- 2XRelay module 2 channel
- any Ir remote or Transmitter
Make Ir receiver Home Automation Circuit
इस Tv remote control home automation System बनाने के लिए सबसे पहले IR receiver को Arduino से connect करें IR receiver में तीन पिन होती है जिनमे से जो पिन अलग दिख रही है उसे Arduino की digital pin से connect करें और बीच की पिन को Gnd से और एक को Arduino uno की 5v से connect करें
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
यदि आपको दो fan या light control करनी है तो दो relay का use करें या 2 channel relay का board भी खरीद सकते है इसे आप ऊपर के circuit की तरह connect करें सब साफ साफ दिख रहा है यदि आप mobile में read कर रहे हो तो Image download करें Pc में तो दिख ही रहा होगा बिना zoom के भी अभी इन सभी को एक छोटे से box में बंद कर दें और सिर्फ IR receiver को जहाँ आप ज्यादा सही समझे आपके room और घर के अनुसार पानी का ध्यान रखें की पानी इन तक नहीं पहुँच पाये
Arduino and IR Receiver Programming
Arduino IDE को launch करें इस Sketch को यहां से Copy कर Arduino IDE में paste करें
How To Upload Sketch
आप इस sketch में red color के code देख रहे होंगें यह मेरे tv remote के ir signal है आपको अपने tv remote के प्राप्त करने होंगे- How to get IR signal from Tv remote
यदि sketch upload होने में error आ रहा है तो अपने अभी Arduino IDE में IR remote Control Library import नहीं की होगी import कैसे करें
#include <IRremote.h>
int RELAY_1=9;
int RELAY_2=10;
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
int RECV_PIN = 8;
IRrecv irrecv(RECV_PIN);
decode_results results;
void setup()
{
pinMode(10, OUTPUT);
pinMode(9, OUTPUT);
pinMode(8, OUTPUT);
Serial.begin(9600);
Serial.begin(9600); // you can comment this line
irrecv.enableIRIn(); // Start the receiver
}
void loop()
{
if (irrecv.decode(&results)) {
unsigned int Remote_IR_Signal = results.value;
irrecv.resume();
if(Remote_IR_Signal==FF707F){
digitalWrite(RELAY_1, HIGH);
}
if(Remote_IR_Signal==FFFFFFFF){
digitalWrite(RELAY_1, LOW);
}
if(Remote_IR_Signal==FF78FF){
digitalWrite(RELAY_2, HIGH);
}
if(Remote_IR_Signal==FFFFFFFF){
digitalWrite(RELAY_2, LOW);
}
}
}
Sketch Upload करने के बाद आपका Project तैयार है आप अपने Tv के remote के button press करने पर अपने घर की light fan on off कर सकेंगे
Tv remote में बहुत सारे Buttons होते है इसलिए Tv remote से एक बढ़िया home automation system तैयार किया जा सकता है यानि की ज्यादा relays का use सस्ते में किया जा सकता है यह wireless home automation का सबसे प्रचलित तरीका है इस Tv remote से Arduino को Control करने से बहुत से Projects को wireless करने का तरीका है जैसे की Tv Remote Control door lock और Tv remote control Car और भी बहुत से Projects हम इससे बना सकते है इस Project को share करें अपनर friends के साथ facebook और अपने collage में school में read करने के लिए thanks और कोई Problem हो या कोई Question Contact us और comment करें
Leave a Reply