Android Mobile से Control होने बाला Camera Stand जो Video record कर सकता है Tripod जैसे, Security के काम आ सकता है और आपका ElectroMechanical Engineering Project बन सकता है इसके लिए मेने android app बनाया है जिसके द्वारा आप अपने video camera को दायें-बायें और ऊपर नीचे घुमा सकते हो इसमें Design किये Button के द्वारा इस Camera Stand की Motion के लिए Servo Motors का use किया है जिनको Arduino और Bluetooth module Hc-06 का use Android की Bluetooth से connect करने के लिए किया है Tripod को आप एक जगह रख कर video record कर सकते हो पर यह Tripod Horizonital और vertical दोनों axis पर Move कर सकता है यदि आप इसे tripod कहना चाहते है तो इसमें तीन पैर लगाने होंगे पर मेरा tripod तो एक पैर का ही ठीक है तो इसे बनाते है कुछ Steps दी हुई है इन्हें read करें
- Camera Stand ( Tripod ) Working
- Using Material
- Camera Stand Tripod Body
- Servo and Hc-06 Circuit
- Arduino Programing
- Camera Stand Android App
How to make a Robot
Pc Controlled Tripod
PIR motion sensor controlled CFL
Camera Stand ( Tripod ) Working
आपने इमेज में देखा होगा की tripod में servo motors का use हुआ है horizontally और vertically move करने के लिए हमे सबसे पहले Android से servo motors को control करना है इसके लिए Arduino uno के साथ Bluetooth module hc-06 को connect करेंगे bluetooth create करने के लिए इस bluetooth को android से connect करने के लिए एक android app बनाया है उसे launch करें और pair करने के बाद servo motors control हो जाएँगी और servo से camera stand or tripod control होंगे
Robotic Arm बनाये
Using Material
- Arduino uno
- hc-06 Bluetooth
- 2Xservo
- Wooden stick
- camera or mobile back cover
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
अब इस Material को कैसे Use करना है यह आप देख सकते है यह एक Step की Image दी हुई है Glue gun का use किया है इनको जोड़ने के लिए Servo motor को हमे किसी ऐसी चीज़ को इस camera Stand का Base बनाना है जो भारी हो जिससे यह vibrate नहीं कर सके मेने Hard disc को लिया और Micro Servo motor को Hot Glue से Set कर दिया
Home Automation In Hindi
Camera Stand Tripod Body
Android cover पर एक लकड़ी का टुकड़ा glue से set करें जिससे Servo motor को इससे जोड़ सकें
Servo and Hc-06 Circuit
Arduino Programing
Arduino IDE को Launch करें और नीचे दिया Sketch को Copy करें और Arduino IDE में Paste करें अपने पिछले Step में जो Circuit बनाया है Arduino को Use करके उसे Program करेंगें Arduino uno को Computer से connect करें और इस sketch को Upload करें
#include<SoftwareSerial.h>
#include<Servo.h>
Servo servo;
Servo Servo_2;
int bluetoothRx = 2; int bluetoothTx = 3;
SoftwareSerial bluetooth(bluetoothTx, bluetoothRx);
int pos=0;
void setup()
{
servo.attach(9);
Servo_2.attach(8);
Serial.begin(9600);
bluetooth.begin(9600);
}
void loop()
{
if(bluetooth.available())
{
int num = bluetooth.read();
Serial.println(num);
if(num==181){
servo.write(30);
}
if(num==182){
servo.write(60);
}
if(num==183){
Servo_2.write(30);
}
if(num==184){
Servo_2.write(60);
}
if(num<160){
servo.write(num);
}
if(num>160){
int hot=num-160;
Servo_2.write(hot);
}
}
}
Bluetooth Camera Stand App
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
DOWNLOAD
इस camera stand या tripod को android phone से control करने के लिए मेने इस app को बनाया है इसमें connect का button Arduino से connect करने के लिए है इसे click करें और hc-06 को select कर pair करें जब hc-06 connect नहीं था तब उसमे लगी led on-off हो रही होगी अब connect होने के बाद यह on ही रहेगी अब इस camera stand का पूरा control हमारे android phone से होगा इसमें draw button left-right,up-down से यह control होगा और नीचे दिए slider इसे अच्छी तरह control कर सकेंगे
मेने इस Tripod या camera stand को power programming cable से और अपने android में पिछली step में download किया app को launch किया और device search की to list में hc-06 को select किया और pair किया और app में draw button को click किया तो servo move हुई और tripod या camera stand काम करने लगा और sliders को use करने पर exact location पर आसानी से आ रहा है इसे try करें thanks
Dc motor बनाये घर पर
ये projects आपको पसंद आया हो तो इसे अपने friends से social media पर share करें और अपने School and college में भी share करें facebook,twitter,google+ पर share जरूर करें और mechanic37.com की हर एक new post अपने email पर पाने के लिए उपर subscription box से subscribe करे और आप को कोई भी problem हो या कोई सुझाव हो तो उसे comment कर के बतायें
Leave a Reply