Wireless electricity Mutual Induction यानी कि अन्योन्य प्रेरण के सिद्धांत पर ही Work करती है wireless electricity यानी कि बिना Wire के Current Flow होना इसका Use हम Mobile Charging मैं कर सकते हैं फ्यूचर में इस Field में unbelievable अविष्कार होंगे बिना तार के current बहाना गजब का है यह अपने 9th,10th,11th,12th class का Project हो सकता है material list देखिये कोई भी costly नहीं है आप कहीं से भी इसे ले सकते है इस Project से आपको Mutual Induction को देखने का मौका मिलेगा इसे जरूर आजमायें और इस Project को अपने school में share जरूर करें
A simple experiment on wireless electricity
इस पेज में wireless electricity का एक सिंपल Experiment करेंगे इस प्रयोग से आपको अन्योन्य प्रेरण या Mutual Induction और wireless electricity को समझने में सहायता मिलेगी
Experiment Material
- Coper Wire 628 cm या 247.244 inches लम्बा
- 1 Led
- Multi-meter
- Scale
wireless electricity Circuit बनाएं
हमने 628 सेंटीमीटर का Coper Wire तांबे का तार लिया है इसकी एक coil बनाएं 2 सेंटीमीटर की त्रिज्जा (Radius) की और इस Coil में 30 फेरे हों इसमें हमारा 376 cm तार खर्च हो जाएगा अब एक और Coil यानी की कुंडली बनाए जिसकी त्रिज्जा (Radius) 1.5 cm को जिसमे 20 फेरे रखें Image में देखें
1.Primary Coil 2.Secondary Coil 3.Led 4.battery
पूरा wire खत्म को गया होगा दोनों coil बनने के बाद दोनों को एक दुसरे के पास रखें ताकि पहली coil के कारण generate magnetic flux दूसरी यानि secondary coil के flux में परिवर्तन कर सके coil जितनी पास होगी उतना ही सही electricity का wireless Transmission हो सके यह Mutual Induction भी है
wireless electricity कार्य-विधि और explaining
मेने एक लकड़ी के टुकड़े पर इन दोनों coils को पास-पास रखें और दूसरी coil से led को connect करें अब primary coil में battery से current flow करें Current flow करते ही led on होती है और off हो जाती है current flow हो रहा है तब भी led off है अब battery को coil से disconnect करें ऐसा करते ही फिर से led on होती है और off हो जाति है ऐसा इसलिए होता है क्युकी induced current यानि की पैदा हुआ current जब तक रहता है तब तक magnetic flux में परिवर्तन होता रहता है जब हम battery से coil को connect करता है तब current 0v से maximum होता है और जब remove करते है तब current maximum से 0 तक पहुचता है यानि धारा के मान में maximum परिवर्तन होने पर चुम्बकीय flux में परिवर्तन maximum होगा जिससे secondary coil में current Induce होगा यह wireless electricity होगी
अब हमे ऐसा instrument चाहिए जो primary coil में current को बार-बार flow करे और connection काटता रहे जिससे चुम्बकीय flux परिवर्तित होता रहे जिससे second coil में current induce होता रहे इसके लिए next page में Arduino का use करने की कोशिश करेंगे या फिर transistor से लूप बना के current को Repeatedly flow करेंगे वास्तब में secondary coil में जो current आता है वह primary coil में battery से flow किया current नहीं होगा यह energy का ट्रान्सफर है
जब हमने primary coil में current flow किया तब magnetic field generate हुई यानि की विद्युत ऊर्जा चुम्बकीय ऊर्जा में convert हुई फिर इसकी magnetic field से secondary coil में current induce हुआ यानि की magnetic field फिर से current में परिवर्तित हुई Mutual Induction हुआ
यह wireless electricity का basic था next Page सबसे पहले पाने के लिए signup करें नीचे box है इस page को facebook,twitter और अपने school collage में share करें अपने friends के साथ और read करने के लिए thanks
Leave a Reply