Friends Electric Generator mechanical energy को electrical energy में convert करता है क्योंकि motor को घुमाने के लिए mechanical work करना पड़ता है यानि की हमे motor को घूमाने के लिए external energy देनी होती है जिससे DC Motor के magnetic flux में परिवर्तन हो जाता है जिससे electricity generate हो जाती है तथा घर पर Electric Generator बनाने का एक आसान सा तरीका होता है हम आपको इस Post में Electric Generator बनाना बताएंगे इस के लिए कुछ Parts को Collect करना है और एक अच्छी servo motor लेना है और उसको घूमाने के लिए एक Handle की जरुरत होगी और इस Servo motor को रखने के लिए एक Box लेना है तथा आप LED Light इस Servo motor से लगा सकते हो इस तरह आप Electric Generator घर पर बना सकते हो लेकिन Servo Motor को hack करने के लिए आपको Servo Motor कि link पर करें और hack करें
Robot कैसे बनाएं
Servo Motor क्या है
Solar Panel क्या है
Using Materials For Electric Generator
- Servo motor
- Box
- Two LED
- Handle
- Wires
Assembly Of Electric Generator
इस Assembly में आपको Electric Generator को Assemble करना बताएंगे इसके लिए आपको एक Servo motor लेना है फिर उसको modify करना है क्योंकि Servo motor 180° पर Rotate होती है उसको पहले free करेंगे उसके लिए आपको इसमे से चिप को अलग करना फिर आपको इस motor को एक बॉक्स में set करना है तथा बॉक्स में से motor के तारों को बाहर निकाल कर LED Lights या DC Motor से जोड़ देना है और Handle को Motor की Rod में लगा देंगें इस तरह से हम Electric Generator को Completely Assemble कर सकते है
Working of Electric Generator
Electric Generator से Electricity बनाने के लिये आपको सबसे पहले Electric Generator में लगे Handle को Rotate करना है जितनी Fast Handle को Rotate करोगे उतनी ही ज्यादा Electricity बनेगी जब आप Handle को Rotate करते हो तो Servo motor घूम जाती है तथा इसमे लगे तारों में Current आ जाता है और इन तारों में लगी LED Light जल जाती है यदि Motor की Speed कम होगी तो Light कम जलेगी यदि इसकी Speed Fast होगी तो Light तेज़ जलेगीSolar Lamp कैसे बनाएं
Solar Car कैसे बनाएं
friends इस Post को Read करने के लिए शुक्रिया आप अगली Post को Direct पाने के लिए आपको हमारी web site www.mechanic37.com को Subscribe करें इसके लिए आपको अपनी Email ID को Enter करके Subscribe करना है तथा आप इस Post को अपने Friends को Facebook, Twitter, Google Plus आदि पर Share कर सकते है
Leave a Reply