Rolling क्या है इसके प्रकार और उपयोग होने वाले रोलिंग मिल मैकेनिकल इंजीनियरिंग के मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस का चैप्टर है
Rolling एक Process है। जिसमें हम Metal को Plastically deform करतें हैं मतलब Metal Plastically deform होता है एक या एक से अधिक Rolls के बीच से Pass होकर
Plastically deform का मतलब है शेप हमेशा के लिए चेंज हो जाता है
rolling में मेटल के ऑब्जेक्ट को घुमते हुए रोलर के बीच से निकला जाता है
इसमें हम No. Of Rolls अलग– अलग Use करतें हैं जैसा हमारा Process होता है। , उसके according हम Rolls कि संख्या निर्धारित करते हैं, No. of Rolls हमारे Process और हमारी Need पर depend करता है कि हमें कैसा और कितना Product बनाना है।
Industries में Rolling Process बहुत ज्यादा Use होता है Rolling से हमें high Production मिलता है और Close tolerance भी मिलता है।
Rolling में Friction होता है Rolls और Metal surface के बीच में जिससे high Compressive Stress Produce होती है।
इस Process में Metal bi – axial Compression में जाता है। जब हम Process में होते हैं।
Rolling process के प्रकार
Process के आधार पर और Recrystallization temperature के आधार पर divide करते हैं।
- Hot rolling Process.
- Cold rolling Process.
Hot Rolling and Cold Rolling , Hot working and Cold working का एक working Process है।
Hot Rolling
Hot rolling में हम Hot working Process का Use करतें हैं। Hot working में हम Metal को re-crystallization temperature से ऊपर के temperature पर काम करते हैं इसे हम Hot working Process कहते हैं।
Hot rolling recrystallization temperature से ऊपर के temperature पर की जाती है।
Hot rolling एक बहुत rapid method हैं जिससे हम Large sections को desired shape जो shape हमको चाहिए उसमें convert कर सकते हैं और उस shape में बदल सकते हैं।
Hot rolling operations
इस operations में हम Ingot और billet Or कम से कम दो Rolls का Use करतें हैं।
इस operations को करतें समय हम Hot Ingot को Pass करते हैं कम से कम दो rotating rolls जो एक दूसरे के opposite direction में rotate करते हैं। समान speed से मतलब दोनों opposite rotating rolls speed समान होती है पूरे Process में।
इस Process में हम Space between the rolls को adjust करते हैं जिससे हमको desired thickness मिलती है rolled section की।
इसमें दो rolls Passing Ingot को Squeeze करते हैं। मतलब दो rolls मिलकर Ingot पर दबाव बनाते हैं जिससे Ingot का cross – section कम होता है। और उसकी लंबाई बढ़ती है।
Product formed by Hot rolling
Hot rolling Process से मिलने वाले Products
- Forming of bars , Plates , Sheets , rails Angels , I – beams और other structural sections are made by Hot rolling ये सब हमें Hot rolling Process से मिलता है।
- Rod , Pipes भी बनाये जाते हैं।
Cold rolling process
Cold rolling एक Cold working Process है। जिसमें metals को re-crystallization temperature से नीचे पर काम किया जाता है। यानि बिना गर्म किये rolling की जाती है |
ज्यादातर Cold working Process को room के temperature पर कराया जाता है।
Cold rolling generally सभी shape की bars, rods , sheets और strips को smooth and bright surface finish देने के लिए Use की जाती है।
Cold rolling Process का Use Hot rolled Components को finish करने के लिए use किया जाता हैं Close tolerances तक और improve करते हैं toughness और hardness को और mechanical strength को भी increase करते हैं close dimensions तक।
Cold rolling में हम Four – high और Cluster type rolling mills का Use करतें है।
Cold rolling से बनाए गए Products sheets , rails strip etc. good surface finish के साथ|
Industries मे इन Rolling mills का उपयोग करते हैं
- Two – high rolling mill
इसमें दो heavy rolls को Place किया जाता है मतलब रखा जाता है बिल्कुल एक दूसरे के ऊपर और metal Piece को दो rolls के बीच में रखा जाता है। दोनों rolls को rotating करते हैं समान गति और opposite direction में।
- Three – high rolling mill
इसमें हम तीन rolls का उपयोग करतें हैं। इसमें ऊपर वाला और नीचे वाला rolls rotate करते हैं same direction में , जबकि बीच वाला roll rotate करता है opposite direction में।
- Four – high rolling mill
इसमें हम चार rolls उपयोग करते हैं। जिसमें से Two rolls working होते हैं और Two rolls back-up rolls होते हैं। Backup rolls का diameter बड़ा होता है। working rolls के diameter से।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट रोलिंग क्या है इसके प्रकार hot rolling-cold rolling और इन से प्राप्त होने वाली वस्तु आशा है आपकी समझ में आ गई होगी इस पेज को शेयर जरूर करें
AMIT KUMAR JHA says
Very good but I want mor knowledge about rolling mill