Stress And Strain यानि की प्रतिबल और विकृती Defination in hindi and short notes यह SOM (Strength Of Material) का एक Important chapter है
What Is Stress (प्रतिबल)
Stress यानि प्रतिबल-जब किसी body या object पर External force या बाहय बल Apply किया जाता है तो body या body का material एक resistance पैदा करता है जो लगाये बल का विरोध करता है यह resistance force mathematically लगाये force के Equal होता है इस का इकाई area पर लग रहे Resisting Force को Stress या प्रतिबल कहते है
वैसे Hindi में इसकी simple definition है- बल के विपरीत प्रतिबल
- हुक का नियम हिंदी
- Mechanical Engineering Notes In Hindi
- Strain या विकृति क्या है ?और इसके types
- Gear क्या है ?और इसके प्रकार
- Vibration क्या है ? इसके Types
Types Of Stress
प्रतिबल के बेसिक प्रकार Tensile Stress,Compressive Stress,Bending Stress,Torsion Stress इनकी Practically Definition नीचे है
Tensile Stress
यदि किसी Spring या रबर को खीचा जाये तो वह अपनी पहली अवस्था में आने का प्रयास करती है और पहली अवस्था में जाने के लिए जो बल लगाएगी उसी Tensile Stress कहेंगें
इसे σt (सिगमा T) से प्रदर्शित करते है
Compressive Stress
यदि किसी Spring को Compress किया जाये तब वह वापस आने का प्रयास करेगी यह ही Compressive Stress होगा
जैसे- Shock Absorb-er जो Motorcycle में होते है इसे σc (सिगमा C) से प्रदर्शित करते है
Bending Stress
यदि किसी Metal की Road के दोनों सिरों को पकड़ कर मोड़ा जाये या Bend किया जाये तब जो Stress पैदा होगा उसे Bending Stress कहेंगें
जैसे यदि किसी metal या अन्य की बीम के दोनों सिरे फिक्स कर दिये जाएँ और उसके ऊपर कुछ load रख लिया जाये तब bending Stress पैदा होगा
Torsion Stress
यदि किसी Shaft के एक सिरे को फिक्स कर दिया जाये और use उसी के Axis पर घुमाने का प्रयास किया जाये तब Torsion Stress generate होगा
Example-यदि किसी घूमती शाफ़्ट को पकड़ कर रोकने की कोशिश की जाये या फिर जब किस वाहन का पहिया नाली को फस जाये तब Torsion Stress पैदा होगा
I Hope आपको Stress से जुडी जानकारी मिल गई होगी इसे share करें अपने Friends से collage school में और social media पर share करने के लिए नीचे button है और Engineering से जुडी सभी Information पाते रहने के लिए subscribe करें
Leave a Reply