Psychrometric Chart क्या होता है ? इस चार्ट पर अलग – अलग Constant Parameters कैसे दर्शाते है
इस पेज पर हम समझेंगे Psychrometric Chart और उस चार्ट पर अलग – अलग Constant Parameters जैसे Constant DBT lines , Constant Specific Humidity Lines , Constant Relative Humidity Curve आदि |
इसके बाद हम बेसिक Psychrometric प्रोसेस को समझेंगे जिसमे सेंसिबल हीटिंग और सेंसिबल कूलिंग को उनके Curve के साथ Draw करेंगे |
Psychrometric Chart
अलग – अलग Constant Parameters का Representation Psychrometric Chart पर –
Constant DBT lines का Representation Psychrometric Chart पर
Const. Dry Bulb टेम्परेचर लाइन्स –
→ यह रेखाएं खड़ी हुई रहती है चार्ट पर |
→ x – की दिशा में यह टेम्परेचर बड़ता है
→ यह टेम्परेचर लाइन्स के बीच समान दूरी होती है
→ x – एक्सिस टेम्परेचर लाइन्स को दिखाता है और y – एक्सिस Specific Humidity Lines को दिखाता है |
Constant Specific Humidity Lines
→ यह रेखाएं हॉरिजॉन्टल और लेटी हुए रहती है Curve में और यह Saturation Curve की तरफ जाती हुई लाइन्स होती है |
→ यह सभी रेखाएं ऊपर की और y – डायरेक्शन में बडती है
→ इन सभी Constant Specific Humidity Lines के बीच समान दूरी रहती है |
→ इसमें भी x – एक्सिस टेम्परेचर को दिखाता है और y – एक्सिस Specific Humidity को |
Constant Dew Point टेम्परेचर रेखाएं Curve पर
→ यह Constant Dew Point टेम्परेचर रेखाएं हॉरिजॉन्टल और लेटी हुए रहती है Curve पर और यह रेखाएं Saturation Curve से दूर जाती हुई नजर आती है |
→ इन सभी रेखाओं के बीच समान दूरी नही होती है |
Constant Relative Humidity Curve
यह रेखाएं Saturation Curve के Parallel होती है |
यह Curve उत्तर – पश्चिमी दिशा की और बड़ता है |
बेसिक Psychrometric प्रोसेस
सेंसिबल हीटिंग
सेंसिबल हीटिंग वह प्रोसेस होता है जिसमे Dry Bulb टेम्परेचर बड़ता है Constant Specific Humidity पर | मतलब Specific Humidity एक समान ही रहती है उसमे कोई बदलाव नही होता है जब सेंसिबल हीटिंग के दौरान Dry Bulb टेम्परेचर बड़ता है
1 .इस प्रोसेस में टेम्परेचर (T) बड़ता है |
2. Specific Humidity (ꞷ) Constant रहती है |
3 . Dew Point टेम्परेचर (DPT) Constant रहता है |
4 . रिलेटिव Humidity (ɸ) कम होती है प्रोसेस के दौरान |
5 . प्रोसेस में एन्थेल्पी (h ) बडती है |
6 . Wet बल्ब टेम्परेचर (WBT) बड़ता है |
सेंसिबल कूलिंग
इस प्रोसेस में ड्राई बल्ब टेम्परेचर कम होता है Constant Specific Humidity पर | मतलब प्रोसेस में Specific Humidity में कोई बदलाव नहीं होते है जब सेंसिबल कूलिंग होती है और ड्राई बल्ब टेम्परेचर सेंसिबल कूलिंग के दौरान कम होता है |
1 . इस प्रोसेस में टेम्परेचर (T) कम होता है |
2 . Specific Humidity (ꞷ) Constant रहती है |
3 . Dew Point टेम्परेचर (DPT) Constant रहता है |
4 . रिलेटिव Humidity (ɸ) बडती है |
5 . एन्थेल्पी (h ) कम होती है |
6 . Wet बल्ब टेम्परेचर (WBT) कम होता है |
Leave a Reply