दूरी और विस्थापन क्या है और इन दोनों में क्या -क्या अंतर है हम आपको इसके बारे मे विस्तार में जानकारी देंगे जो आपके कंफ्यूजन को दूर कर देगी क्योंकि अक्सर स्टूडेंट इनमें कंफ्यूज हो जाते है हमारा उदेश्य ही students के कन्फ्यूजन को दूर करना है
दूरी
किसी वस्तु द्वारा किसी भी दिशा में चली गई लंबाई को दूरी चाहते हैं जैसे एक कार का सामने की ओर चलना चली गई लंबाई 1 किलोमीटर है तो कार के द्वारा चली गई दूरी 1 किलोमीटर होगी
विस्थापन
विस्थापन किसी भी वस्तु का स्थान परिवर्तन होता है यह दूरी से बिल्कुल अलग है इसमें दिशा होती है यदि किसी वस्तु को एक जगह से उठाकर दूसरी जगह रख दिया जाए तब इन दोनों की कम से कम दूरी इसका विस्थापन होगी या नहीं स्थिति या स्थान परिवर्तन विस्थापन होता है यह एक सदिश राशी है और इसका S.I मात्रक मीटर होता है
दूरी और विस्थापन में अंतर
दूरी और विस्थापन को पहले अलग अलग समझते हैं जैसे यदि आप अपने घर पर हैं और आप अपने दोस्त के यहां जाते हैं और फिर अपने ही घर लौट आते हैं दोस्त का घर आपके घर से 2 किलोमीटर दूर है तब दोनों तरफ की तय की दूरी 4 किलोमीटर होगी
आप अपने घर से दोस्त के घर पहुंचती हैं तब विस्थापन होगा 2 किलोमीटर अब आप वापस अपने घर आ जाते हो तो विस्थापन 0 हो जाएगा परंतु आपने दूरी 4 किलोमीटर तय की है विस्थापन स्थिति परिवर्तन है
दूरी –
- यह किसी समय मे वस्तु द्वारा तय किए गए रास्ते की लंबाई पर निर्भर करती है
- यह एक अदिश राशि है
- दूरी सदैव धनात्मक होती है
- दूरी विस्थापन के परिणाम से बड़ी या इसके बराबर होती है
- विस्थापन शुन्य होने पर दूरी का शुन्य होना जरूरी नहीं है
विस्थापन –
- यह वस्तु की प्रारंभिक एवं अंतिम बिंदु के बीच की दूरी होती है
- यह एक सदिश राशि है
- विस्थापन धनात्मक ऋण आत्मक तथा शुन्य भी हो सकता है
- विस्थापन दूरी के परिणाम से छोटा या उसके बराबर होता है
- दूरी शुन्य होने पर विस्थापन शुन्य हो जाएगा
आशा है आपको समझ आ गया होगा कोई प्रश्न हो तो comment में करें और इस page को शेयर जरूर करें अपने दोस्तों के साथ तथा हमारे साथ telegram पर भी जुड़ सकते है https://t.me/PhysicsInhHindi
Leave a Reply