Annealing Process :- अनीलिंग प्रेसेस Metallurgy + Material Science में Heat Treatment का एक प्रोसेस टाइप है। अनीलिंग प्रेसेस में मैटीरियल को भट्टी में गर्म करके और फिर उसे बाद में Mostly Air के माध्यम से ठण्डा किया जाता है। ठण्डा होने में कम से कम 7-8 घण्टे या उससे अधिक का समय भी लग जाता है।
Effects of Annealing on material :- कभी-कभी पदार्थ के Physical और Chemical properties से Material की Ductility (नम्यताध्लचीलापन) बढा देते है।
2. Annealing क्रिया से Hardness कम हो जाती है।
3. Annealing से Internal Stress भी खत्म किये जा सकते है।
Method of Annealing Process
Annealing Process को हम निम्न बिंदुओं से समझेंगेंA –
- Material को भट्टी में रिक्रस्टलाइजेशन Temperature (Material) तक ही गर्म करना होता है।
- भट्टी को बंद करके Material को Heat देना बंद करते है और उसे कुछ समय के लिए उसी stage में छोड़ देते हैं
- Material को अब हवा के माध्यम से Room Temperature तक ही ठण्डा करना होता है। इसके बाद हम Material को आवश्यकतानुसार प्रयोग में ले सकते हैं।
Imp. Point :- Process Annealing का use Industry में हम वहाँ करते हैं जहाँ Heat Treatment Process में Cold Working के दौरान Work Piece में कुछ Stresses + Dissolutions of Molecule हो जाती है।
- लोहे (Iron) का रिक्रस्टलाइजेशन Point 723oC होता है।
- Annealing Process में हम सदैव Furnace Cooling का ही use करेंगे।
Recrystallization क्या है ?
रिक्रस्टलाइजेशन Temperature वह Temperature है जहाँ कोई भी Metal/ किसी भी Metal का या उसके Internal Molecules का Rearrangement Reformation स्र्टाट हो जाता है। इसकी Value Iron की Form में 400oC – 700oC हो जाती है।
Full Annealing: – Annealing Process और Full Annealing Process ये दोनों का ही एक प्रकार हैं।
इस प्रक्रिया में ठीक वैसे जो अनीलिंग LCT पर Material को गर्म क्रिया यहाँ UCT[UPPER CRITICAL TEMPERATURE] पर गर्म करते हैं।
सबसे पहले LCT + UCT हमें के बारे में जानकारी होना आवश्यक हैं।
- हमें पता होना चाहिए कि Iron का रिक्रस्टलाइजेशन ताप 723oC होता है।
LCT (Lower Critical Temperature):- रिक्रस्टलाइजेशन के नीचे जब भी किसी मेटल को Heat Treatment होता है तो वह LCT कहा जाता है।
UCT (Upper Critical Temperature):- रिक्रस्टलाइजेशन के ऊपर जब किसी मेटल को गर्म किया जाता है तो वह UCT कहलाता है।
Full Annealing हम work Piece की Machining Ability Increase करने तथा Internal Stress को Remove करने के लिए करते है।
इस Process में Work piece को 900oC तक गर्म करने के बाद उसकी भी process Annealing की तरह हम Cooling करते है।
Leave a Reply