यांत्रिक गुण किसे कहते हैं ( mechanical properties )किसी पदार्थ या धातु के यांत्रिक गुण कौन-कौन से होते हैं सामर्थ्य ,कठोरता ,प्रत्यास्थता, भंगुरता ,तन्यता,प्लास्टिकसिटी,आघातवर्धनीयता इत्यादि पर शार्ट नोट्स
यांत्रिक गुण क्या है। कौन कौन से होते है
यांत्रिक गुण किसी धातु या पदार्थ के व्यवहार को प्रदर्शित करते हैं जब उन पर बल लगाते हैं और उनकी क्वालिटी बताते हैं जैसे हम जान सकें कि कौन सी धातु को किस जगह प्रयोग में लेना है
सामर्थ्य
किसी भी पदार्थ या धातु की सामर्थ्य मैक्सिमम बल सहने की क्षमता को कहते हैं जब तक कि वह टूटे नहीं
कठोरता
किसी धातु या पदार्थ की कठोरता ऐसा गुण है जिससे पता चलता है कि कितने कम से कम बल में इस पर निशान पड़ेगा
उदाहरण के लिए यदि हम दो धातुओं को आपस में रगड़ ते है और जिसमें जल्दी निशान पड़ता है या पहले निशान पड़ता है तब हम कहेंगे इस धातु की कठोरता कम है और जिसमें बाद में निशान पड़ता है तो कहेंगे इस धातु की कठोरता ज्यादा है
प्रत्यास्थता
प्रत्यास्थता या इलास्टिक सिटी पदार्थ धातु का ऐसा यांत्रिक गुण है जिससे बल लगाने पर वह बिना टूटे अपना आकार व आकृति बदल सकती है और फिर बल हटाने पर वापस उसी रूप में आ जाती है जैसे कि रबड़
भंगुरता
किसी धातु या पदार्थ का ऐसा गुण जिसमें बल लगाने पर वह डिफॉर्म होती रहती है या अपना आकार बदलती रहती है और टूट जाती है ऐसे गुणों को भंगुरता कहते हैं
जो वस्तु जितना ज्यादा बल लगाने के बाद टूटेगी उससे ज्यादा भंगुर कहेंगे या इसकी भंगुरता अधिक है
तन्यता
तन्यता या डक्टिलिटी किसी धातु या पदार्थ का ऐसा गुण है जिससे बिना टूटे किया जा सकता है या खींच कर परमानेंट डिफॉर्मेशन दिया जा सकता है
जैसे सोना सोनी को जब खींचते हैं तो तार बनता है सोने की तन्यता सबसे अधिक होती है गरम कांच भी अत्यधिक तन्य होता है
प्लास्टिसिटी
प्लास्टिसिटी पदार्थ का ऐसा गुण है जिसमें ताप और दाब लगाकर आकार और आकृति बदली जा सकती है और दाब हटा लेने पर भी वह उसी अवस्था में बनी रहती है प्लास्टिक सिटी को हिंदी में सुघटयता कहते हैं जैसे चिकनी मिट्टी
अघातवर्ध्यता
आघातवर्धनीय किसी पदार्थ या धातु का ऐसा गुण है जिसमें उसे पीटकर और बेलकर आकार बदला जा सकता है जैसे चादर बनाना सोना चांदी एलुमिनियम तांबा को पीटकर और शीशा,टिन,सोना आदि को बेल कर आकर बदला जा सकता है
पदार्थ और धातु के यांत्रिक गुण आपको समझ आ गए होंगे पढ़ने के लिए धन्यवाद यदि आप और नोट्स चाहते हैं तो कमेंट में लिखें और साथ ही इस पेज को शेयर जरूर करें अपने दोस्तों से ताकि हमें पता चल सके कि हमारे द्वारा लिखे गए नोट्स पढ़े जा रहे हैं जिससे हम और नोट्स बनाएं आप कमेंट में टॉपिक भी लिख सकते हैं जिस पर आपको नोट चाहिए
Leave a Reply