रेफ्रिजरेंट इफेक्ट क्या होता है ? रेफ्रिजरेंट के विभिन्न प्रकार की Application
इस पेज पर हम समझेंगे की रेफ्रिजरेंट इफेक्ट क्या होता है तथा इसका क्या – क्या काम होता है किसी भी सिस्टम में | साथ ही साथ रेफ्रिजरेंट की कई स्थानों पर Application को भी समझेंगे की रेफ्रिजरेंट कैसे काम करता है Cooling सिस्टम में जैसे R – 11 , R – 12 , NH3 , रेफ्रिजरेंट आदि | आगे हम इसी पेज पर Heat पंप की Cop और रेफ्रिजरेटर की Cop को कैसे Derive किया जाता है यह समझेंगे और इसका सूत्र भी प्राप्त करेंगे |
रेफ्रिजरेंट इफेक्ट
आम भाषा में रेफ्रिजरेंट इफेक्ट को ऐसे समझा जाता है जैसे Heat की वह मात्रा जिसको Cycle के भीतर से निकालकर उसका टेम्परेचर कम किया जाता है Surrounding टेम्परेचर की तुलना में | रेफ्रिजरेशन Effect से Lower टेम्परेचर को Maintain किया जाता है सिस्टम से Heat को बाहर निकाल कर | यह Lower टेम्परेचर Surrounding टेम्परेचर से कम होता है |
रेफ्रिजरेंट के विभिन्न प्रकार की Application
जैसा की हम जानते है किसी भी रेफ्रिजेंट का उपयोग टेम्परेचर को कम करने के लिए किया जाता है | विभिन्न प्रकार के रेफ्रिजरेंट का उपयोग किया जाता है टेम्परेचर को कम करने के लिए अलग –अलग डिवाइस और प्लांट्स में |
रेफ्रिजरेंट की सूचि एव उनके Application जो टेम्परेचर का कम करने में उपयोग की जाती है –
R-11 , R-12 , R-22 ,NH3 , Air, brime , Co2 .
R-11 – R-11 रेफ्रिजरेंट का उपयोग बहुत बड़े Central Air – कंडीशनिंग प्लांट्स में किया जाता है |
R-12 – R-12 रेफ्रिजरेंट का उपयोग डोमेस्टिक रेफ्रिजरेटर और Water Cooler में Lower टेम्परेचर को Maintain करने के लिए किया जाता है |
R-22 – R-22 रेफ्रिजरेंट का उपयोग Window AC में किया जाता है Lower टेम्परेचर को Maintain करने के लिए |
NH3 – NH3 ( Ammonia ) का उपयोग Cold Storage प्लांट में किया जाता है |
Air – Air रेफ्रिजरेंट का उपयोग गैस Liquification और एयर क्राफ्ट रेफ्रिजरेशन में कूलिंग के उपयोग के लिए किया जाता है |
Brime – Brime के रेफ्रिजरेंट का उपयोग मिल्क चिल्लिंग प्लांट में किया जाता है |
Co2 – Co2 रेफ्रिजरेंट का उपयोग Foods की Freezing के लिए किया जाता है |
Heat Pump ( HP ) की COP ( Coefficient of Performance )
( COP ) HP = Desired Effect / Work Input = DE / WIn
QH = Higher Point पर Heat
WIn = QH – QL
( COP ) HP = QH / ( QH – QL )
Q < T
Q Directly Proportional होता है टेम्परेचर ( T ) के
( COP ) HP = TH / ( TH – TL )
रेफ्रिजरेटर ( R ) की COP ( Coefficient of Performance )
( COP )R = DE / WIn = QL / WIn
QL = Heat Lower Point पर
WIn = Work Input
= QL / ( QH – QL )
Q < T
( COP )R = TL / ( TH – TL )
Leave a Reply