फ्यूज एक ऐसा device होता है जो घर के किसी भी बिजली से चलने वाले उपकरणों को खराब होने से बचाता है |
फ्यूज क्या है ? ( What is fuse )
फ्यूज एक ऐसा इलेक्ट्रिकल (electrical) device है जो कि circuit को या फिर बिजली से चलने वाली चीजों को किसी भी प्रकार के बिजली के द्वारा होने वाली हानियों से बचाता है| जैसे कि over current,over load.
अगर हम फ्यूज का उपयोग न करें तो wiring में होने वाले शॉर्ट सर्किट से घर की चीजे खराब हो सकती है और घर में आग भी लग सकती है
fuse का आविष्कार thomas alva edision ने 1890 में किया था |
फ्यूज कई प्रकार के होते है और अलग अलग जरूरतों के हिसाब से अलग अलग फ्यूज का उपयोग होता है |
फ्यूज कैसे काम करता है ? Working of fuse
फ्यूज एक ना जलने वाले material का बना होता है और उसके अंदर एक low resistance की लोहे की पत्ती होती है जो कि जब एक भारी मात्रा का current उसमे से गुजरता है तो वह पत्ती वही के वही पिघल जाती है जिसकी वजह से जो फ्यूज होता है वो खराब हो जाता है और ज्यादा current आगे नहीं पहुंच पाता और सामान खराब नहीं होता वैसे तो फ्यूज zinc,copper,alluminium,silver और अन्य alloy का बना होता है|
फ्यूज को आसानी से बदला और नया भी डाला जा सकता है| फ्यूज एक circuit breaker की तरह भी काम करता है जब बिजली में एक दम से गिरावट आ जाती है तो फ्यूज वहां पर circuit को तोड़ देता है
फ्यूज सिर्फ एक safety protector की तरह ही काम नहीं करता है वह लोगो को बिजली के खतरों से भी बचाता है
फ्यूज के प्रकार ( Types of fuse )
DC type fuse
AC type fuse
DC type fuse
Dc circuit में current बहुत ज्यादा होता है और इसमें जो current का बहाव होता है वह लगातार बहता रहता है कयूकी यह direct current होता है
DC current की value हमेशा 0 volt से ऊपर ही रहती है और कभी कभी ज्यादा current एक दम से आ जाने की वजह से एक electric arc wires के बीच में आ जाता है और इस arc को हटा पाना बहुत मुश्किल होता है इसी arc से बचने के लिए DC fuse का उपयोग करते है जिन्हे AC fuses के मुताबिक ज्यादा दूरी पे लगाया जाता है इस वजह से arc आने के मौके कम हो जाते है और जो DC fuses होते है वह बड़े होते है |
AC type fuse
AC current में हम जानते है कि यह 50 से 60 बार oscillate होता है 0 voltage से अपने maximum voltage पर हर second में जिसकी वजह से arc बनने के जो मौके होते है वो बहुत कम होते है AC type के फ्यूज के अंदर इसलिए इसमें छोटे size के फ्यूज लगाए जाते है
AC fuses को आगे दो भागो में बांटा गया है
- LV (low voltage fuses)
- Hv (high voltage fuses)
LV (low voltage fuses)
low voltage fuse उसे कहते है जो 1000V से नीचे होता है|
Low voltage fuse(LV) पांच भागों में बांटा गया है जैसे की rewirable fuse,drop out,striker,switch fuses,cartridge
Rewirable fuse :- rewirable fuse छोटी मोटी चीजों में लगाई जाती है जैसे की घर की wirings में , छोटी industries में और छोटे current से चलने वाले सामानों में | इस फ्यूज को हटाना बहुत आसान होता है बिना किसी electrical shock के |
Drop out :- इस type के fuse का उपयोग घर के बाहर लगे हुए transformers को बचाने के लिए किया जाता है|
Striker :- इस type के फ्यूज का उपयोग tripping(उतार चड़ाव) को और circuit के closing के लिए किया जाता है |
Switch fuses :- इस प्रकार का fuse low और medium voltage के level के लिए उपयोग किया जाता है |
Cartridge :- यह फ्यूज cartridge,fuse base,cap और adapter ring को मिला कर बना होता है इसमें fuse base के ऊपर fuse cap होती है जो कि fuse element के साथ fit होती है साथ ही cartridge adapter ring के द्वारा जुड़ी होती है | यह circuit तब पूरा होता है जब cartridge conductor के साथ हल्का हल्का contact करता है |
HV (high voltage fuse) -high voltage fuse उसे कहते है जो 1000v के ऊपर होता है |
इसका उपयोग instrument transformers और small transformers के बचाव के लिए किया जाता है यह silver,copper,tin के बने होते है|
HV तीन प्रकार के होते है :-
Cartridge type HRC fuse
Liquid type HRC fuse
Expulsion type HV fuse
Cartridge type :- HRC type के फ्यूज helix form में कटे होते है जो कि कोरोना (corona) का effect upper voltage पर ले जाते है| इसमें दो fuse parallel में लगे होते है एक होता है low resistance का और दूसरा high resistance का जो low resistance का fuse होता है वह सामान्य current को बाहर निकाल देता है और short circuit होने से रोक लेता है|
liquid type HRC fuse :- इस type के फ्यूज में carbon tetra chloride होती है और इसके दोनों छोर (ends) cap से ढके (cover) होते है |
जब बेहते हुए current में कोई भी गड़बड़ी होती है जो कि उसके लिमिट के ऊपर हो तो उसमे जो भरा हुआ element होता है वह बाहर आ जाता है,इसमें भरा हुआ fluid arc extinguisher का काम करता है जो कि transformers को protect करने के लिए और support करने के लिए और circuit break करने के लिए उपयोग होता है |
Expulsion type HV fuse :- इस type के fuse का सबसे ज्यादा उपयोग होता है feeders और transformers को बचाने के लिए क्युकी यह सस्ता होता है इसकी काबिलियत 11V की होती है | यह fuse cylinderical design का होता है|
Leave a Reply