Inductor या coil, choke or reactor के Types hindi में यहाँ पूरी detail है Inductor कितने प्रकार के होते है
हर एक electronic component के अलग-अलग use होते है और वे अलग अलग प्रकार के होते है इन्हें हम work,जरूरत,size के आधार पर बांटते है
Types of Inductor सभी प्रकार Hindi में
inductor बहुत type के होते है सभी के अलग-अलग use भी होते है किसी को size,inductance value etc. को ध्यान में रख बनाया जाता है inductor के कुछ type नीचे है
- Air Core Inductor
- Iron Core Inductor
- Ferrite Core Inductor
- Toroidal Core Inductor
- Variable inductor
- Laminated-core inductor
- Bobbin based Inductor
- Multi Layer Inductor
- Film Inductor
Air Core Inductor in hindi
Air Core Inductor इस Type के Inductor में Core absent रहती है core में सिर्फ air होती है इसमें Coil plastic या ceramic जैसे material पर wound रहती है इसमें core हानि नही होतीIron Core Inductor
Ferro Magnetic या Iron Core inductor इस type के inductor बहुत कम inductance रखते है पर High frequency पर इन inductor में eddy current यानि भवर धारा का loss हो जाता है ये फिक्स value के inductor होते है
Ferrite Core Inductor in hindi
Ferrite Core Inductors types के ferromagnetic material और Soft Ferrite और hard Ferrite इससे wire या coil लिपटी रहे है Ferrite Core Inductor कम कीमत के पड़ते है और High frequency पर भी core loss भी इनमे कम होता हैBobbin Inductor in hindi
Bobbin Inductor types inductor में coil एक cylindrical Bobbin पर लिपटी होती है इस type के inductor printed circuit board में लगाये जाते है अपने जरूर इन्हें देखा होगा power rating, voltage and current levels, operating frequency, etc अदि को ध्यान में रख डिजाईन किये जाते है
Toroidal Core Inductor in hindi
Toroidal core types inductor में coil एक toroid circular former पर लिपटी रहती है एक विशेष प्रकार winding machine इस पर फेरे लपेटती है इसमें Flux leakage इस प्रकार के Inductor में बहुत कम होता है और
Variable inductor in hindi
Variable inductor इस types के inductor होते है जिनकी inductance value adjust की जा सकती है या inductance value को हम कम-ज्यादा कर सकते हैइन्हें अपने radio में देखे होंगे ये high frequency applications में use होते है
Laminated-core inductor in hindi
Laminated-core inductor types के inductor की core पतली धातु की पत्तियों को जोड़ कर बनाई जाती है इन पत्तियों को parallel जोड़ा जाता है जिससे eddy currunt loss कम हो जैसा की transformers में लगी coil या inductor होती है
Multi Layer Inductors in hindi
Multi Layer Inductors इस types के inductor में coils की एक से ज्यादा layers होती है जो एक insulate material से अलग रहती है इस types के inductor use होते है mobile communication systems और noise suppression applications
Film Inductor in hindi
Film Inductor इस types के inductor को बहुत छोटे छोटे inductors को मिला कर बनाया जाता है ये एक chip की तरह होते है high-frequency applications में use होते है mobile devices और dc to dc converter में use होते है
Inductor के types इस पेज पर अपने read किये inductor से रिलेटेड information hindi में पाने के लिए comment करें और यदि यह आपके काम आया हो तो शेयर जरूर करें अपने फ्रिनेड्स के साथ नीचे button है
Leave a Reply