Rogowski Coil क्या होती है ? वर्किंग | सूत्र | लाभ | हानि | उपयोग
Rogowski Coil
आज के इस टॉपिक में हम Rogowski Coil के बारे में समझेंगे जिसमे हम देखेंगे की यह Rogowski Coil क्या होती है इसका वर्किंग प्रिंसिपल क्या होता है और किस प्रकार इसकी वर्किंग होती है | इसके बाद हम इसके अन्दर Induced होने वाले EMF की गणना के लिए जिस सूत्र का उपयोग किया जाता है उसके बारे में पड़ेंगे तथा फिर इसके उपयोग के लाभ , हानि तथा इसका उपयोग कहा और किस प्रकार किया जाता है इन सभी बिन्दुओ पर डिटेल में चर्चा करेंगे | तो सबसे पहले समझते है की यह Rogowski Coil क्या होती है |
Rogowski Coil एक ऐसा डिवाइस होता है जिसका उपयोग करके किसी भी कंडक्टर , Circuit या फिर किसी डिवाइस के लिए Alternating Current का मापन किया जाता है यह डिवाइस जर्मन के भौतिक शास्त्री वैज्ञानिक Walter Rogowski द्वारा बनाया गया था इसीलिए उनके नाम के आधार पर ही इसे Rogowski Coil के नाम से जाना जाता है |
इस Coil का उपयोग AC करंट को मापने के लिए किया जाता है तथा यह फैराडे के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के सिद्धांत पर आधारित डिवाइस होता है तथा इसको बनाने के लिए किसी लम्बे स्प्रिंग को Resemble करके बनाया जाता है तथा इस स्प्रिंग को इस प्रकार Wound किया जाता है जिससे की इसके दोनों सिरे यानि की प्रारम्भिक सिरा और अंतिम सिरा दोनों एक ही जगह पर आकर मिले इस प्रकार इसको बनाया जाता है | और इसके लिए किसी भी मेटल की Core का उपयोग नहीं किया जाता है |
और इस प्रकार जब इसे गोलाकार आक्रति दी जाती है तब जिस भी कंडक्टर का AC करंट का मापन करना होता है उसे इसके केंद्र से होकर गुजरते हुए रख दिया जाता है तथा यह Coil उस कंडक्टर के चारो और होती है तथा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के कारण यहाँ EMF Induce होता है और इस प्रकार उस कंडक्टर के लिए करंट का मापन किया जाता है अब हम बात करेंगे इसके वर्किंग प्रिंसिपल की आखिर यह किस प्रकार वर्क करती है |
Rogowski Coil की वर्किंग
यह फैराडे के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के सिद्धांत पर वर्क करती है और इस प्रकार जिस भी कंडक्टर का AC करंट मापना होता है उसे इस Coil के बिच में रख दिया जाता है जहा पूरे कंडक्टर को यह Coil घेरते हुए रहती है और इस कंडक्टर में करंट बहती है इसलिए यह पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन का सिद्धांत लागु होता है |
और जब कंडक्टर से होकर करंट बहती है उसी समय यहाँ पर मैग्नेटिक फील्ड उत्त्पन्न होता है और जब यहाँ मैग्नेटिक फील्ड के साथ इन्टर सेक्शन होता है तो यहाँ पर इस Rogowski Coil के दोनों सिरों के बिच वोल्टेज उत्पन्न हो जाता है क्योंकि यह Rogowski Coil हेलिकल शेप में होती है इसलिए | और यह वोल्टेज इस कंडक्टर जो की Coil के बिच में रखा हुआ है उसके अन्दर बहने वाली करंट के ऊपर निर्भर करता है |
अब इस Coil के आउटपुट को मापने के लिए इसके साथ किसी Measuring डिवाइस को कनेक्ट किया जाता है जैसे की क्लैंप मीटर आदि | इस प्रकार इस Rogowski Coil की वर्किंग होती है |
Rogowski Coil का सूत्र
हमने देखा की यह Rogowski Coil इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के सिद्धांत पर कार्य करती है और इसके बाद इसमें EMF Induced होता है तब इस Induced EMF को ज्ञात करने का एक सूत्र होता है इसे ही Rogowski Coil का सूत्र कहा जाता है जो की इस प्रकार होता है –
E = M × ( di / dt )
जहा पर –
E = Rogowski Coil के सिरों के बिच Induce होने वाला वोल्टेज है
M = Mutual Inductance है तथा
di / dt = करंट में होने वाले परिवर्तन की दर है
और इस प्रकार जब इस कुंडली के दोनों सिरों के बिच Induced EMF का मान ज्ञात हो जाता है तो फिर आसानी से इसके द्वारा करंट की गणना की जा सकती है |
Rogowski Coil के लाभ
इस Coil का उपयोग करने से बहुत से लाभ होते है जैसे की –
1 . इसके लिए किसी Metal Core की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए इसमें Core Saturation जैसी कोई भी परेशानी नहीं आती है |
2 . इसकी Accuracy बहुत हाई होती है तथा इसका उपयोग करना बहुत ही आसान होता है |
3 . अगर करंट का Response बहुत ही Fast Changing हो तब भी यह Rogowski Coil वर्क कर सकती है |
4 . जिस भी सर्किट के लिए इसका उपयोग किया जाता है करंट का मापन करने के लिए उस सर्किट को किसी भी तरह से Interrupt नहीं किया जाता है |
5 . Rogowski Coil के अन्दर तापमान का जो कंपनसेशन होता है वह बहुत ही सिम्पल होता है |
Rogowski Coil की हानियाँ
जहा एक और इस Coil के उपयोग से बहुत से लाभ होते है वाही दूसरी और इसके इसकी कुछ हानियाँ भी होती है जैसे की –
1 . इस Rogowski Coil के द्वारा केवल AC करंट का मापन किया जा सकता है इसके द्वारा DC करंट का मापन संभव नहीं होता है |
2 . जब इसके द्वारा करंट का मापन किया जाता है तो इस प्रोसेस के दौरान एक बाहरी डिवाइस लगाना होता है जो करंट का मापन करता है Coil खुद इसका मापन नहीं करती है केवल मापन के दौरान इसका उपयोग होता है |
Rogowski Coil के उपयोग
क्योंकि Rogowski Coil का उपयोग करके AC करंट का मापन किया जा सकता है इसलिए इसका उपयोग कई तरह के इलेक्ट्रिकल डिवाइस में किया जाता है जैसे की क्लैंप मीटर , सिग्नल Probes , मल्टीमीटर , CRO Probes , डिजिटल स्टोरेज Oscilloscope आदि उपकरणों में इसका उपयोग किया जाता है |
Leave a Reply