Space Ship के लिए Fuel या Propellant Space ship का Rocket जो ship को ऊपर अंतरिक्ष या Aerospace में ले जाने के लिए और वहां भी उसे motion देने के लिए use होता है उस Rocket का fuel और हमारी Earth पर use होने वाले rocket का fuel एक जैसा नहीं होता है
Space Ship के rocket का fuel अलग क्यों होता है
बहुत सी जरूरी चीज़ें है जो Space thuruster या rocket को अलग बनाती है जिनमे सबसे पहली Oxidize है जो Space में नहीं होती और बिना Oxygen के कोई भी आग नहीं जल सकती है इस लिए Rocket Fuel भी नहीं जल सकता इसके लिए इसके fuel में liquid Oxygen को मिलाया जाता है
अब इसकी Efficiency के लिए भी इसमें कुछ चीज़ें और add की जाती है नीचे Liquid fuel और solid fuel दोनों में क्या क्या compound होते है क्या क्या mix किया जाता है सब कुछ है
rocket Fuel के Types कौन-कौन से है
- liquid fuel
- Solid fuel
liquid fuel
liquid Fuel में अलग-अलग tank में Fuel और Oxidizer होते है जिन्हें fuel tank और Oxidizer tank कहते है इन दोनों tanks में से एक-एक fuel pipe Rocket thrust Chamber से joint होते है इन दोनों pipes में Filters लगे होते है ये गैस welding जैसी व्यवस्था होती है Rocket thrust chamber rocket का नीचे का हिस्सा होता है जिसमे fuel जलाता है liquid rocket fuel में Petroleum,Cryogenic,Hypergolic etc.
Solid Fuel
Solid Fuel में Fuel और Oxidizer दोनों combine होते है solid fuel के लिए Aluminium Powder fuel के रूप में और ammonium perchlorate oxidizer के रूप में use होता है इसे burn करने के लिए spark की जरूरत होती है
Rocket के fuel या Propellant liquid और Solid share जरूर करें नीचे button है और कोई Question हो तो comment करें
Leave a Reply