power bank बनाये laptop की old battery से
laptop की old battery का use करके power bank बनाना बहुत ही आसान है इस portable power bank से जरूरत पड़ने पर usb cable से connect करके आप अपना mobile phone,tabelate,usb devices etc. को charge कर सकेंगें इसके लिए आपको www.mechanic37.com पर इस tutorial की जरूरत है मेरे पास एक hp के mini laptop की old battery है जो मेनें collage time में chachu के room से चुराई थी जिसको जब तोड़ के देखा तो उसमे power full rechargable cell थे जिनमे तीन साल तक रखे रहने के बाद भी current था हाँ तो Home made power bank के लिए तयारी करते है वैसे अगर कहा जाये तो हमे power bank बनाने के लिए laptop की old battery से battery cell ही प्राप्त होंगे और charging के लिए cell holder जैसा case होगा जो की एक battery cell को सम्पुर्ण power bank बनाएगा वैसे मुझे इस power bank को use नहीं करना मेरे पास already एक है इसे में chachu को ही gift में दे दूंगा और वैसे भी इस battery में तीन rechargable cell निकले है यानि की में laptop की old battery से तीन power bank बना सकता हूँ यदि तीनो cell use करने के लायक हों
power bank बनाने सबसे पहले हमे इन चीजों की जरूरत होगी
- Old laptop battery
- Charging case
- Cutter
- screw driver
Step 1:laptop की old battery को open करें
power bank के लिए rechargeable cell निकलने के लिए सबसे पहले आपको laptop battery को open करना होगा यह आसानी से open हो जाएगी आपको battery के side joint को धीरे-धीरे screw driver की नोक से push करना है पर मेने जल्दबाजी में अपनी laptop की battery को open करने के चक्कर में तोड़ दी पर उसके अन्दर का जो material मुझे चाहिए था वो सुरक्षित रहा और उसे में use में ले रहा हूँ जब आप battery को open कर रहे हो तब मुझे laptop की old battery में से तीन cell मिले जो charge हो सकते है और साथ ही इन battery cells को charge करने वाली charging circuit मिली जो की इन तीनो cells से connect रहती है
Step 2:तीनो सेलों से Charging circuit को Remove करें
इस charging circuit को आराम से निकल दे ध्यान में रखें की निकलते समय दोनों terminal एक दुसरे से touch न हो ये problems create कर सकता है mini laptop की old battery में तीन cell निकले और laptop की battery में 6 cell निकलेंगे जिनमे से आप सभी को जो 2.5V से नीचे न हो सब को use कर सकते है यह आप Volt-meter से check कर सकते है
Step 3:एक battery cell को अलग कर लें
अब इन तीनो battery cells से एक cell को अलग कर लें यह power bank के लिए rechargable cell का काम करेगा और यह भी check करें की cell दिखने में असाधारण न हो आप इन तीनो cells को बारी -बारी से use कर सकते है हर एक का battery backup कम हो जाने पर cell change कर सकते हो ये battery laptop को power देती है इस लिए इसकी lithium-ion battery बहुत ज्यादा power full होती है जो की laptop को बहुत देर तक चलती है ये battery शायद 2250mah की है
Step 4:Power bank बनाएं battery cell insert करें
laptop की old battery से निकले rechargable cell को case में insert कर दें और +,- का ध्यान रखें सही polarity का इस power bank को charge करके देखें कि battery cell hot तो नहीं हो रहा यदि हो रहा हो तो दुसरे cell से उसे बदल दें और out voltage check करें यदि यह आपकी device के charger के output से अधिक ज्यादा न हो
Safety
सबसे पहले में आपको बता दूँ की ये काम हो या न हो पर उससे कोई loss नहीं होनी चाहिए वेसे तो में इसे try कर चुका हूँ और में ठीक हूँ,लिख रहा हूँ मुझे कुछ नहीं हुआ practical करते समय आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाये तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे में किसी भी जान,माल का नुकसान की responsibility नहीं ले सकता हूँ sorry.इसके लिए safety instruction मेने सबसे नीचे दिए है जिन्हें आप अच्छी तरह read करे ये मेने इसलिए लिखा है because में अभी एक दिन tv देख रहा था तब news में mobile की battery को कुछ हो जाने से किसी की आँखों को नुकसान पहुंचा और में ये कभी भी नहीं चाहूँगा की www.mechanic37.com पर आप दोबारा visit करने की हिम्मत खो दें so please take care जब आप इस tutorial को follow कर रहे हो तब आपको इन safety tips को follow भी करें में इनमे डराने बाली चीजों को भी simple तरीके से लिख रहा हु जिसका आप बिश्लेषण कर सकते है
- battery open करते समय मेरी तरह जल्दबाजी न करे
- किसी नुकीली sharp चीज़ से काम न करें
- दोनों terminals को touch न होने दें इससे निकला धुआ problem कर सकता है और आग लग सकती है
- battery में से निकले तीनो cells में कोई damage तो नहीं है ऐसा देख लें
- आँखों पर चश्मा लगा लें
यदि यह पेज आपके काम आया हो और आपको अच्छा लगा हो तो इसे share जरूर करें और इसी तरह के article अपने email बॉक्स में पाना चाहते है तो newslatter box में email लिख कर subscribe button पर click करें
Leave a Reply