Isaac Newton ने 1687 में अपने गति के नियमों को दुनिया के सामने रखा यानि Publish किया यह तीन थे और इस पेज पर Newton का पहला यानि प्रथम नियम है नियम के बाद example को जरूर समझें तभी यह नियम ज्यादा सही समझ में आ सकते है
न्यूटन की गति का पहला नियम
Newton के पहले या पहले नियम के अनुसार जब तक किसी वस्तु पर बाहरी बल यानि External Force नहीं लगाया जाये तब तक वह वस्तु स्थिर अवस्था में है तो वह स्थिर अवस्था में रहेगी और यदि गतिमान है तो वह गतिमान रहेगी गति के प्रथम नियम को जड़त्व तथा गैलीलियो का नियम भी कहते है
जैसे –
की Space में कोई वस्तु स्थिर है यानि एक जगह है और उस से कोई चीज़ टकराती है तो वह वस्तु गतिमान हो जाती है
यानि की वह फिर कभी नहीं रूकती जब तक उसे रोका ना जाये
उदाहरण
- हमारी पूरी Universe इसका सबसे बड़ा Example है Big bang के बाद से ही सभी पिंड गति में है और एक दूसरे के चक्कर लगा रहे है
- गेंद को फेंकते है तब वह कुछ दूर जाकर रुक जाती है क्योंकि उस पर कई बाहरी बल यानि External Forces लग रहे है होते है जैसे Gravity जो उसे नीचे खींचता है और जमीन पर लाता है फिर जमीनी सतह पर घर्षण का सामना करती है इससे गति और कम हो जाती है और फिर कुछ बल Atmosphere में present gases और air से घर्षण मिलता है और वह गेंद रुक जाती है
यदि इसी गेंद को Space यानि Zero Gravity में फेंकी जाती है तो वह कभी नहीं रुकेगी - रुकी हुई बस के अचनाक चलने पर हम आगे की तरफ झुक जाते है क्योकि पहले बस स्थिर अवस्था मे होती है तब वह अचानक गतिशील अवस्था मे आती है तो हम आगे की ओर बल का अनुभव करते है
- मैले कपड़े को झाड़काने पर धुल के कण निकालने लगते है पहले धुल की कण विराम अवस्था मे होते है जब उन पर बाह्य बल लगाया जाता है तब वे गति करने लगते है
Newto के पहले नियम यानि First law of Motion को आप समझ पाए हों आसानी से तो like करें और share करें नीचे buttons है
Leave a Reply