Kinematic pairs कितने प्रकार के होते है यह Theory Of Machine या मशीन सिध्धांत के डिप्लोमा और इंजीनियरिंग का सब्जेक्ट का प्रश्न है
पिछले पेज पर आपको बताया था दो या दो से अधिक कड़ियों या links से Kinematic pair बनता है अब ये kinematic pairs कितने प्रकार के होते है ये समझते है
Link के रिलेटिव मोशन करने के आधार पर
Links में परस्पर सापेक्ष गति या relative motion के आधार पर Kinematic Pair
- Sliding Pair
- Turning Pair
- Screw Pair
- Rolling Pair
Sliding Pair
जब दो links आपस मे सिर्फ सापेक्ष गति कर सकती है तब ऐसे Kinematic Pair को Sliding Pair कहते है
जैसे पिस्टन और सिलिंडर की गति और रेक और पिनियन भी कह सकती है
Turning Pair
ऐसा link का Pair जो एक दूसरे के एक्सिस पर घूमता है या एक दूसरे के चारों ओर घूमता है तो उसे Turning Pair कहते है
जैसे शाफ़्ट-बियरिंग जो एक दूसरे के अक्ष पर घूमती है
Screw Pair
ऐसे link का Pair जो थ्रेड्स के कारण गति करते है Screw Pair कहते है जैसे नट-बोल्ट
Rolling Pair
जब किसी Kinematic का एक Link स्थिर रहता है और दूसरा लिंक उस के ऊपर रोलिंग मोशन करता है तब उसे रोलिंग pair कहते है
जैसे बॉल बियरिंग
Link के जुड़ने के आधार पर
Link के जुड़ने के आधार पर Kinematic Pair दो प्रकार के होते हैं
- खुला या Open Kinematic Pair
- बंद या Close Kinematic Pair
Open Pair खुला युगल
ऐसे Pair जिनमें links को आपस में किसी यन्त्र या किसी भी यांत्रिक विधि द्वारा नहीं जोड़ा जाता उन्हें Open Pair कहते है
जैसे Cam और फॉलोअर जो आपस में किसी विधि द्वारा नहीं जुड़े होते तो ये Open Kinematic Pair हुआ
Close Pair बंद युगल
ऐसे Kinematic Pair जिनमें links किसी यांत्रिक विधि द्वारा जुड़े होते है बन्द युगल या close pair कहते है
Links के परस्पर संपर्क के आधार पर
Kinematic Pair के प्रकार लिंकों परस्पर संपर्क के आधार पर दो है
- Lower Pair निम्न युगल
- Higher Pair उच्च युगल
Lower Pair
जिस Pair में दोनों links के तल एक दूसरे के संपर्क में हों और रिलेटिव मोशन हो तो दोनों links एक दूसरे के तल पर सरके तब उसे Lower Pair कहते है
जैसे – क्रॉस हेड
Higher Pair
जब किसी Pair की links के बीच मध्य बिंदु संपर्क में होता है जैसे बेल्ट-पुली तो ऐसे kinematic pair को higher pair कहते है
हमे आशा है Kinematic pairs कितने प्रकार के होते है आपकी समझ आ गया होगा Theory Of Machine या मशीन सिध्धांत के डिप्लोमा और इंजीनियरिंग के और भी नोट्स पाने के लिए कमेंट करें
Leave a Reply