विद्युत चुंबकीय तरंगे क्या होती है यह किस प्रकार हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित करती हैं इनका हम किस प्रकार अपने दैनिक जीवन के रोजमर्रा के कामों में उपयोग करते हैं इनके क्या उपयोग है इनकी क्या विशेषताएं है इन सब के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे
Electromagnetic Waves यानि विद्युत चुम्बकीय तरंगें ऐसी तरंगें है जो त्वरित आवेश से पैदा होतीं है दुसरे शब्दों में कह सकते है कि जब Electric field और magnetic field के बीच वाइब्रेशन होता है तब Electromagnetic Waves पैदा होती है
Stable charge यानि स्थिर आवेश अपने चारों ओर Electric field पैदा करता है और गतिमान आवेश यानि जब charge flow हो रहा है धारा वह रही हो तब आवेश चुम्बकीय क्षेत्र पैदा करता है और जब उस आवेश की velocity या वेग बदलता रहता है तो वह electromagnetic waves यानि विद्युत चुम्बकीय तरंगे पैदा करता है
सबसे पहले चुंबकीय तरंगों का अध्ययन 18 सो 65 में मैक्सवेल ने किया था
उदाहरण – पराबैंगनी किरणें, सूक्ष्म तरंगे, रेडियो तरंगे ,प्रकाश तरंगें, अवरक्त किरणे
Electromagnetic Waves या विद्युत तरंगों के गुण
- ये विद्युत चुम्बकीय तरंगें प्रकाश की तरह ही परावर्तन और अपवर्तन प्रभाव दर्शाती है
- ये transverse wave यानि अनुप्रस्थ तरंगें है
- Electromagnetic Waves पर कोई आवेश नहीं होता है
- Electromagnetic Waves जिस सतह से टकराती है उस पर दबाब डालती है
- विद्युत चुंबकीय तरंग का वेग प्रकाश के वेग के समान होता है
- इनके संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता नही होती है
- ये तरंग के अवेशीत कण के कारण पैदा होती है
- ये विद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्रो से अप्रभावी होती है
Electromagnetic Waves के उपयोग
वर्तमान में Electromagnetic Waves हर जगह Use होती है जितनी भी wireless Device है चाहे वो Bluetooth हो या Wi-fi या radio Control Car यानि Remote Control car या Drons हमारा F.M और T.V channel सभी Devices Electromagnetic Waves से ही चलती है
Electromagnetic Waves को कोई भी माध्यम की जरूरत नहीं होती इसलिए ये बाहरी space में travel कर सकती है satellite और अन्य space station और space ship से Communicate करने के लिए Electromagnetic Waves का ही use करते है
Electromagnetic Waves पर यह simple आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें अपने friends के साथ नीचे बटन है और कोई सवाल हो तो कमेंट करें हम आपकी हेल्प जरूर करेंगें
Leave a Reply