Drilling meaning in hindi – छिद्र करना तथा Drill Meaning – छिद्र होता है
Dril क्या है ड्रिलिंग किसे कहते है इसके सभी operation ड्रिल मशीन के प्रकार इस पेज पर विस्तार में है
Drilling एक Machining Process है जो कि बहुत समय से Use हो रहा है। Drilling Method को अलग- अलग Purposes के लिए use किया जाता है। Drilling Machining Process को Need और Requirement के हिसाब से अलग-अलग Drilling Tool के साथ Use किया जाता है।
Drilling meaning in hindi गूगल पर बहुत बार search होता है इसलिए इस टॉपिक का नाम Drilling meaning in hindi रखा है पर जानकारी इस पेज पर पूरी है अच्छे से रीड कीजिये
Drilling meaning in hindi | हिंदी
Drilling Operation में Drilling Tool की Help से हम Round और Circular Holes बनाते हैं। Drilling एक Metal Removing Process है। जिससे Metal Remove होता है Shearing की Help से। Drilling Operation करते वक्त Drilling Tool और Metal जिस पर Drilling Operation किया जा रहा हो उन दोनों के बीच में Shearing होती है जिससे Metal Remove होता है।
Drilling Machining Process में Drill करनें के लिए drilling Tool Use किया जाता है, वो Drilling Tool Multiple Point Cutting Tool ( MPCT) होता है। Drilling Tool के पास जो Cutting Tip होती है वो cutting tip एक से ज्यादा Cutting Tip होती है जिससे Cutting बहुत तेज और बड़ी आसानी से की जा सकती है।
Drilling Tool
ड्रिल मशीन में प्रमुख काम ड्रिल टूल का होता है किसी ऑब्जेक्ट के संपर्क में सबसे पहले ड्रिल टूल ही आता है उपर इमेज में दिखाया टूल ड्रिल टूल ही है
Drilling Tool में Drill की
1.Cutting Edge होती है।
2.Cutting Point होता है।
3.Flute होता है।
4.Body होती है।
5.Shank होता है।
इन सबसे Drilling Tool बनता है और हम Drilling Operation Perform कर सकते हैं।
Drilling Machine के उपयोग
Important Operations Performed in the Drilling Machine.
- Boring Operation
- Reaming Operation
- Counter Boring Operation
- Tapping Operation
- Spot Facing Operation
- Counter Sinking Operation
- Step Drilling Operation
- Trepanning Operation
Boring Operation
पहले से किये हुए Drilled Hole को बड़े Hole में Convert करनें के लिए Boring Operation किया जाता है।
Reaming Operation
इस Operation को Drilled Hole की Finishing के लिए Use किया जाता है। Reaming Operation से हमें Drilled Hole का Perfect diameter मिलता है। जिस Size के diameter की Requirement होती है Reaming Operation से वो हमको मिल जाता है Smooth Surface Finish के साथ। Reaming Operation से हमें Drilled Hole की ज्यादा अच्छी Accuracy मिलती है।
Counter Boring Operation
इस Operation को दो Concentric Circles पर लगाया जाता है इसमें पहले से किये गये Hole के One end को Enlarge किया जाता है। इसमें Second Hole का diameter बड़ा होता है First Hole के diameter से।
Tapping Operation
इस Operation में हम Internal Thread बनाते हैं पहले से किये गये Drilled Hole में। Threads बनाने के लिए हमें Special Tool का Use करते हैं जो हैं Tapping Tool।
Spot Facing Operation
इस Operation मैं Drilled Hole के आस पास की Surface को और Hole के End को Smooth करते हैं और Squaring करते हैं जिससे हमें nut or Screw Cap के Head के लिए Smooth Seat मिलती है।
Counter Sinking Operation
इस Operation में Drilled Hole के End पर Angular और Cone Surface Produce करते हैं इसमें Angle Size Depend करता हैं हमारी Requirement और Need पर की हमें कितना Angle बनाना है।
Step Drilling Operation
इस Operation में हम Drill Body पर एक से ज्यादा diameter बनाते हैं।
Trepanning Operation
इस Operation में Hollow Cutting Tool Use करते हैं जिसकी Circumference पर Cutting edge बनी होती है और ये Tool बहुत High Speed से Rotate करता है और हमारा Work Piece Solid होता है। इसमें tool का diameter कम होता हैं Work Piece के diameter से।
इसमें Drilled Tool Rotate करता हुआ Solid Work Piece को Lengthwise drilling करता है, जब Tool Contact में आता हैं और वो Work Piece को Hollow बनाता है वो हमारा Useful Product होता है।
Drilling Machine के प्रकार
Industries में बहुत प्रकार की Drilling Machine Use की जाती है। हमारी जरूरत के आधार पर उनमें से कुछ Important Drilling Machine के Type है। जो कि नीचे discuss की गई है।
- Portable Drilling Machine और Hand Drilling Machine
- Sensitive or Bench Drilling Machine
- Upright Drilling Machine
- Radial Drilling Machine
- Gang Drilling Machine
- Multiple Spindle Drilling Machine
- Deep Hole Drilling Machine
- Vertical Drilling Machine
Portable और Hand Drilling Machine
Portable Drilling Machine को हम Hand Drilling Machine भी कहते हैं जैसा की इसके नाम पर जाएं तो हम इसDrilling Machine को Hand से ही Operate कर सकते हैं। और Move भी कर सकते हैं,एक Place से दूसरे Place पर।
Portable Drilling Machine बहुत ज्यादा Use होनें वाली Drilling Machine है। यह Machine Construction Companies और Other Drilling Works के लिए भी Use की जाती है।
इस Machine का Size आमतौर पर Small ही होता है। इसलिए हम इस Machine को किसी भी Location पर Use कर सकते हैं। यह Drilling Machine लगभग 12 mm to 18 mm तक का Hole कर सकती है। इस Drilling Machine को High Speed पर Operate करते हैं इसलिए ये काफी Efficient भी है।
Sensitive or Bench Drilling Machine
यह भी एक Simple Machine है। Drilling करने के लिए Basically इस में Operator Drilling Action को Sense कर लेता है। Work – Piece में किसी भी समय जिससे Drilling करते वक्त अगर कोई रुकावट आती है तो Operator उसी समय Drilling रोक देता है।
Sensitive Drilling Machine का भी Size Small होता है। और ये Light Jobs को ही करने के लिए Use होती है। इस Drilling Machine की Speed Rotating Speed High होती है। और इसमें Feed भी Hand से किया जाता है। यह Drilling Machine 15.5 mm तक का Diameter का Hole कर सकती है।
Sensitive Drilling Machine Two types की होती है।
A. Bench Mounted
B. Floor Mounted
मतलब जो Machine का Base होता है। या तो वो Bench पर Mounted होता है या Floor पर Mounted होता है।
Drilling meaning in hindi ड्रिलिंग प्रोसेस क्या है यह कितने प्रकार की होती है ड्रिलिंग ऑपरेशन ड्रिलिंग मशीन और इसके प्रकार
Ayush Sonare says
Drilling machine ke prakar