Mechanical और Automobile engineering और डिप्लोमा में Engine क्या है और Two Stroke और Four Stroke Engine में अंतर इस Page पर है दोनों इंजनों में काफी अंतर है Torque और Power weight अनुपात में अंतर स्ट्रोक्स और power स्ट्रोक्स में अंतर और इनके साइज़ में अंतर ये सभी जानकारी यहाँ है
S.no | Two Stroke Engine | Four Stroke Engine |
---|---|---|
1 | Two Stroke Engine से generate हुआ Torque ज्यादा होता है Four Stroke Engine से | Four Stroke Engine से पैदा हुआ Torque कम होता है Two Stroke Engine से |
2 | Two Stroke Engine में 2 stroke होते है यानि crankshaft जब अपना एक चक्कर लगाती है तब हमे 1 Power stroke मिलता है | Four Stroke Engine में 4 stroke होते है यानि crankshaft अपने दो चक्कर पूरा करने पर 1 Power Stroke मिलता है |
3 | Two Stroke Engine में port होते है fuel और air के लिए जो Cam के द्वारा open close होते है | Four Stroke Engine में valve उपयोग होते है जो मैकेनिज्म के द्वारा open close होते है |
4 | Two Stroke Engine में कम वजन की flywheel use होती है | Four Stroke Engine में havy flywheel use होती है |
5 | Two Stroke Engine छोटे होते है Four Stroke Engine से और कम जगह घेरते है | यह Four Stroke Engine बड़े होते है Two Stroke Engine से और अधिक जगह घेरते है |
6 | इन सभी इंजनों में स्नेहक तेल यानि lubricating oil की ज्यादा मात्रा में जरूरत होती है | चार stroke इंजनों में lubricating oil की कम मात्रा में जरूरत होती है |
7 | Two Stroke Engine में पिस्टन और सिलिंडर के बीच घर्षण ज्यादा होता है | Four Stroke Engine में पिस्टन और सिलिंडर के बीच घर्षण Two Stroke engine से कम होता है |
8 | इन Engines की संरचना सरल होती है | Engines की संरचना जटिल होती है |
9 | Two Stroke Engines कम thermal efficiency देते है | Four Stroke Engines इनसे ज्यादा thermal efficiency देते है |
10 | इन Engines का Power और weight अनुपात ज्यादा होता है | Engines का Power और weight अनुपात Two Stroke engine से कम होता है |
हमे आशा है दोनों प्रकार के Two Stroke और Four Stroke Engine इंजनों में अंतर समझ आ गया होगा इस post को शेयर करें अपने friends के साथ बटन नीचे है और इसे pdf में download करना चाहते है तो प्रिंट के बटन पर क्लिक करें और अन्य topics पर जानकारी के लिए comment लिखें
Leave a Reply