Barking System Automobile का अहम part है Brake एक ऐसी instrument या यंत्र है जो किसी move हो रही vehicle के wheels पर Pressure apply कर के speed कम करती है और रोकती है किसी भी Car या अन्य vehicle जब से ये पहली बार invent की गई होंगी उसी समय Brake भी use हुई होगी क्योंकि Brake एक Gear,clutch से कही ज्यादा Important part है
Types of brakes in Hindi
- Mechanical brakes
- Hydraulic brakes
- Air Brakes and related type of brakes
आप इन तीनों की detail में working और construction बनावट चाहते हो तो comment में लिखें
Mechanical Brake
हर चीज़ की starting Mechanical फॉर्म से ही हुई है यहां तक की hacking की भी जैसे बिना चाबी के ताला खोलना ,mechanical brake brake का पहला Type है जिसमे mechanism का use Mechanical Brake में brake के रूप में होता है
Hydraulic brake
Hydraulic Brake में एक विशेष प्रकार का fluid जिसे Brake Fluid कहते है इसका use pressure generate करने के लिए होता है जब हम Brake पेडल प्रेस करते है तो इससे जुडी Actuating rod master cylinder से fluid पर pressure बनने का कारण बनती है और यह fluid Brake piston को move करता है
Air Brake
Automobile braking system में Air Brake के कुछ part Brake Pipe,Piston,Cylinder,Brake Block,Compressed Air इसमें Brake pedal press करने पर Compressed Air piston को push करती है इसमें Cycle जैसे Brake block होते है यह block wheels पर friction पैदा करते है जिससे व्हील की speed कम हो जाती है
Automobile Braking System की image मिलना बहुत कठिन है पर मेने try की है आप को समझाने की braking system की full detail और working के liye आप comment करें इस टॉपिक को में सही से detail में खुद की बनाई image से समझाऊंगा और यह आपके काम आई हो तो इसे शेयर करें नीचे buttons है
Nilesh says
Automobile braking system ki or details chahiye sir.
Nilesh says
I need Automobile braking systems full of details.thanku