आज के इस आर्टिकल मे हम श्यानता के बारे मे विस्तार से जानेंगे हम जानेंगे की श्यानता क्या होती है , श्यानता के उदाहरण, श्यानता को प्रभावित करने वाले कारक, श्यानता के अनुप्रयोग क्या है
श्यानता ( viscosity) –
द्रव परतो के रूप मे बहता है जिसमे कई परतें होती है नीचे वाली परत अपने उपर वाली परत की गति का विरोध करती है और उपर वाली परत नीचे वाली परत की गति बढ़ती है इस प्रकार इन परतो पर आंतरिक स्पर्श रेखीय बल लगता है जो इन परतो की आपेक्षिक को नष्ट करने की कोशिश करता है इस बल को श्यान बल कहते है और इस गुण को श्यानता कहते है
श्यानता तरलो का वह गुण है जिस से तरलो की अनेक परतो के बीच आपेक्षिक गति का विरोध होता है
श्यानता के उदाहरण –
- जिस गति से हम हवा मे चल सकते है उस गति के साथ हम पानी मे नही चल पाते है क्योकि हवा की तुलना मे पानी की श्यानता ज्यादा होती है जो हमारी गति का विरोध करती है
- पानी तेजी से बहता है वही शहद बहुत धीमी गति से बहता है क्योकि पानी की श्यानता शहद की अपेक्षा कम होती है
अणुगति सिद्धांत के अनुसार श्यानता से संवेग संचरण होता है
श्यानता को प्रभावित करने वाले कारण –
ताप –
ताप बढ़ाने पर तरलो की अणुओ की गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है जिस से तरलो का सहसंजक बल कम हो जाता है जिस से तरलो की श्यानता कम हो जाती है
अणुभार –
तरलो का अणु की मात्रा बढ़ाने से अणुओ के बीच आकर्षण बल बढ़ जाता है जिसे तरलो की श्यानता कम हो जाती है
दाब –
दाब बढ़ाने पर वस्तुओ के अणु पास पास आ जाते है अणुओ के बीच आकर्षण बल बढ़ जाता है जिसने श्यानता का मान बढ़ जाता है
अंतरा-अणुक आकर्षण बल –
यदि द्रवो के अणुओ के मध्य आकर्षण बल का मान अधिक होगा तो श्यानता का मान बढ़ जाता है और द्रवो के अणुओ के बीच आकर्षण बल कम होता है तो श्यानता का मान कम हो जाता है
श्यानता के अनुप्रयोग-
श्यानता के अनेक अनूप्रयोग है जिमने से कुछ अनुप्रयोग निम्न है –
- मनुष्य के शरीर मे होना वाला रक्त संचरण रक्त की श्यानता पर ही निर्भर है
- मशीनों मे घर्षण को कम करने के लिए जिन तेलो का उनकी श्यानता के आधार पर ही चुनाव किया जाता है
- श्यानता के उपयोग से अणुओ का अणुभार ज्ञात किया जा सकता है
- श्यानता के कारण बदलो के धीरे धीरे नीचे आते है जिस से हमे बादल तैरते हुए दिखते है
- हवा की अपेक्षा हम जल मे तेज गति से नही चल सकते क्योकि जल की श्यानता अधिक होती है जो की जल मे हमारी गति का विरोध करती है
I hope आपके लिए ये आर्टिकल helpfull रहा होगा अगर आपको हमारी ये information पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ share करने और कॉमेंट बॉक्स मे कॉमेंट करे
Leave a Reply