वायुदाबमापी अथवा बैरोमीटर
बैरोमीटर का प्रयोग वायुमण्डलीय दाब को मापने के लिये किया जाता है ।
पृथ्वी को चारो ओर से घेरे हुये आवरण को वायुमण्डल कहते है । जैसा कि हम सभी जानते है कि वायुमण्डल का घनत्व सभी जगह एक सा नही होता कही यह कम होता है तो कही वायुमण्डल का घनत्व ज्यादा रहता है । समुद्रतल पर वायु का दबाव 760 मिलीमीटर पारे के स्तंभ के दाब के बराबर होता है उपर जाने पर वायुमण्डलीय दाब मे कमी हेाती जाती है ताप तथा स्थान के परिवर्तन करने पर वायुमण्डलीय दबाव मे भी परिवर्तन हो जाता है । वायु के दबाव के कारण वायुमण्डलीय दाब लगता है उचाई के बढने के साथ वायुमण्डलीय दाब का मान कम होता जाता है ।
वायु केे इस दाब को मापने के लिये हमे जिस यंत्र की आवश्यकता होती है उसे वायुदाबमापी अथवा बैरोमीटर कहा जाता है ।
बैरोमीटर का आविष्कार
बैरोमीटर की खोज इटली के महान वैज्ञानिक इवानगैलिस्टा टोरिसेली ने सन् 1643 मे की थी इन्होंने जिस बैरोमीटर की खोज की थी उसे साधारण मर्करी बैरोमीटर कहा गया इसमे मर्करी का उपयोग होने के कारण इसे मर्करी बैरोमीटर कहा गया बैरोमीटर मे बैरो का अर्थ दाब होता है
बैरोमीटर का सिद्धांत
बैरोमीटर के द्वारा वायुमण्डलीय दाब का मापन करने के लिये बैरोमीटर मे हवा ,पानी अथवा पारे का प्रयोग किया जाता है ।साधारण बैरोमीटर मे कॉंच की एक नली होती है जिसका एक सिरा बंद तथा दूसरा सिरा खुला रहता है ।एक अन्य पात्र लेते है जिसमे कुछ उँचाई तक पारा भरा जाता है ,कॉच की इस नली को पात्र मे उल्टा करके रख दिया जाता है जिससे खुला सिरा पात्र मे पारे की सतह के संपर्क मे आये । इस प्रकार रखने से नली मे पारे के स्तर मे कुछ कमी आती है और वह नीचे गिरने लगता है तथा एक निश्चित उँचाई पर आकर रूक जाता है । पात्र के तल से नली मे पारे के तल तक की उँचाई तक पारे का जो दाब हेाता है वह वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है ।
बैरोमीटर से मौसम की जानकारी –
जब बैरोमीटर मे अचनाक पारे का स्तर गिर जाता है तो इसका मतलब होता है आंधी या तूफान आने वाला है और जब पारे का स्तर धीरे धीरे गिरता है तो बारिश होने की संभावना होती है पारे का स्तर धीरे धीरे बड़ता है तो आसमान साफ होने वाला है और अचानक पारे का स्तर बढ़ जाता है तो आसमान बिल्कुल साफ हो जाएगा इस प्रकार हमे बैरोमीटर से मौसम की जानकारी प्राप्त होती है
बैरोमीटर के प्रकार
- फोर्टिन बैरोमीटर
- टोरिसिली बैरोमीटर
- धातु बैरोमीटर
- ऐनेरोइड बैरोमीटर
- डिजिटल बैरोमीटर
Leave a Reply