दोस्तो आज के इस article मे हम 10 th के प्रकाश किरण व class 12th के किरण प्रकाशिकी नाम के chapter के एक बहुत ही महत्वपूर्ण टोपिक के बारे मे पढ़ेंगे हम दर्पण और लेंस के बारे मे पढ़ चुके है अब हम दर्पणो और लेंसों की चिन्ह परिपाटी के बारे मे पढ़ेंगे आपके लिए हमने इसे बहुत आसान शब्दो मे लिखा है तो चलिए एक – एक करके सभी टोपिक को पढ़ते है
चिन्ह परिपाटी कुछ नियमों का समूह है जब हम दर्पणों का उपयोग कर रहे होते है तब सभी दूरियों और लम्बाईयाँ को नापते है उस समझ इन नियमों का पालन करना पड़ता है इन नियमों को चिन्ह परिपाटी कहते है इसे इंग्लिश में sign convention कहते है
हमे चिन्ह परिपाटी क्यो पढ़नी चाहिए –
दर्पणो व लेंसों से संबंधित आंकिक प्रश्नों को हल करने के लिए कार्तीय चिन्ह परिपाटी को पढ़ना महत्वपूर्ण है बिना हम चिन्ह परिपाटी को पढ़े हम आंकिक प्रश्नों को हल नहीं कर सकते हैं
चिन्ह परिपाटी में लंबाइयों या दूरी को ऋणात्मक ये दिखाने के लिए लिखा जाता है कि ये विपरीत दिशा में है real में कोई भी माप ऋणात्मक नही हो सकती
दर्पण के लिए चिन्ह परिपाटी –
- दर्पण की बाईं ओर से प्रकाश की किरण आपतित की जाना चाहिए
- दर्पण से संबंधित फोकस दूरी, वक्रता त्रिज्या, प्रतिबिंब की दूरी दर्पण से वस्तु की इत्यादि सभी को ध्रुव से नापी जानी चाहिए
- जिस दिशा में आपतित किरण जाती है उस दिशा में मापी गई सभी दूरियां धनात्मक दी जाती है और इसके विपरीत सभी दूरियां मैं ऋणात्मक चिन्ह लिया जाता है
- इसलिए उत्तल दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक और अवतल दर्पण की फोकस दूरी ऋणात्मक ली जाती है
- यदि वस्तु और प्रतिबिंब मुख्य अक्ष के ऊपर है तो उनकी लम्बाईयाँ धनात्मक ली जाती है और इसके नीचे है तो इनकी लम्बाईयाँ ऋणात्मक लिखी जाती है
- U का चिन्ह हमेशा ऋणात्मक लिया जाता है
- वास्तविक प्रतिबिंब के लिए v ऋणात्मक और आभासी प्रतिबिम्ब के लिए v धनात्मक लिया जाता है
- अवतल दर्पण के लिए f ऋण आत्मक व उत्तल दर्पण के लिए धनात्मक लिया जाता है
लेंस के लिए चिन्ह परिपाटी-
लेंसों के लिए भी हम गोलीय दर्पणो जैसे ही चिन्ह परिपाटी आपनायेंगे केवल एक अंतर रहेगा जहाँ हमने दर्पणो के लिए सभी दरिया उनके ध्रुवो से नापी थी वहाँ हम लेंसों के लिए सभी माप उनके प्रकाशिक केंद्र से करेंगे
- उत्तल लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती लिए फोकस दूरी धनात्मक होती है
- वस्तु हमेशा लेंस के बाई तरफ रखी जाती है
- सभी दुरिया प्रकाशिक केंद्र से मापी जाती है
- लेंस की बायी तरफ की दुरिया ऋण आत्मक व लेंस के दाएं तरफ की दूरियां धनात्मक होती है
- मुख्य एक्स के ऊपर की दूरियां धनात्मक वह नीचे की दूरियां ऋण आत्मक होती है
- u हमेशा ऋण आत्मक ली जाती है
- v अवतल लेंस के लिए ऋण आत्मक व उत्तल लेंस के लिए धनात्मक ली जाती है
- f अवतल लेंस के लिए ऋण आत्मक वह उत्तल लेंस के लिए धनात्मक ली जाती है
ये नई चिन्ह परिपाटी है जिसका उपयोग अभी वर्तमान में किया जाता है इसे share जरूर करें नीचे बटन है यदि कुछ Question हो तो comment में लिखे
Leave a Reply