आयतन प्रत्यास्थता गुणांक या Bulk Modulus क्या है परिभाषा इसका सूत्र और परिभाषा द्रव्य सामर्थ्य या स्ट्रेंथ ऑफ मटेरियल के exams में short notes लिखने को आता है और जरूरी प्रश्न भी है
आयतन प्रत्यास्थता गुणांक या Bulk Modulus
जब किसी वस्तु पर बराबर तीव्रता के तीन अलग अलग प्रतिबल लग रहे होते है तब डायरेक्ट स्ट्रेस या प्रत्यक्ष प्रतिबल और volumetric strain या आयतनिक विकृति के अनुपात को बल्क मॉडुलस कहते है
यहां पर अयतनिक विकृति का मतलब है वस्तु का पहला आयतन और प्रतिबल लगने के बाद आयतन का अनुपात वॉल्यूमैट्रिक स्ट्रेन होता है
बल्क मॉडुलस को K से दर्शाते हैं तब
K = Direct stress / Volumetric Strain
K = σ / δV / V
यहाँ पर
K = Bulk Modulus
V = आयतन
δV = आयतन में परिवर्तन
आशा करते हैं आपको बल्क मॉडुलस या आयतन प्रत्यास्थता गुणांक समझ आ गया होगा यदि आप इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के लिए इसी प्रकार के नोट चाहते हैं तो नीचे कमेंट अपना टॉपिक लिखिए और इस पेज को अपने दोस्तों से शेयर करें जिससे हमें पता चल सके हमारे नोट्स पढ़े जा रहे हैं ताकि हम इंजीनियरिंग डिप्लोमा के नोट्स लिखते रहें और कोई सुझाव हो क्या प्रश्न हो तो आप कमेंट में लिख सकते हो
Leave a Reply