आज के इस article मे हम भौतिक विज्ञान के कक्षा दसवी व बहरवी के एक टोपिक् लेंस की क्षमता के बारे मे चर्चा करेगे जो कई बार Exam मे पूछा जा चुका है
लेंस की क्षमता –
लेंस के द्वारा आपतित प्रकाश किरणो को उनके मार्ग से विचलित करने की क्षमता को लेंस की छमता या शक्ति कहते हैं
अथवा
किसी लेंस के मुख्य अक्ष से एकांक दूरी पर आने वाली प्रकाश की किरणों में पैदा होने वाला विचलन लेंस की छमता या शक्ति कहलाता है
लेंस की क्षमता को P से दर्शाया जाता है
मात्रक –
लेंस की क्षमता का मात्रक डायप्टर (D) होता है
लेंस की क्षमता का सूत्र –
त्रिभुज MOf के द्वारा –
tanθ = h/f
यदि θ का मान बहुत कम हो तो
θ = h/f
यदि h = 1m हो तो θ = P
P = 1/f … . … (1)
समीकरण (1) से स्पष्ट होता है कि लेंस की फोकस दूरी का व्युत्क्रम लेंस की क्षमता के बराबर होता है
लेंस मेकर सूत्र से
1/f = (n₂₁- 1) [1/R₁ – R₂] … . . . (2)
समीकरण (1) व (2) से –
P = (n₂₁- 1) [1/R₁ – R₂]
उत्तल व अवतल लेंस की क्षमता –
उत्तल लेंस की क्षमता धनात्मक होती है क्योंकि इसकी फोकस दूरी धनात्मक होती है
अवतल लेंस की क्षमता ऋण आत्मक होती है क्योंकि इसकी फोकस दूरी का मान ऋण आत्मक होता है
उत्तल (अभिसारी) लेंस, प्रकार, उपयोग, प्रतिबिंब का बनना, अवतल व उत्तल लेंस मे अंतर
I hope आप को इस article की information pasand आयी होगी इस information को आप अपने दोस्तो के साथ share करे और नीचे कॉमेंट बॉक्स मे कॉमेंट करके बताओ आपको ये ये article कैसा लगा
Leave a Reply